दिव्यांग बच्चों की देखभाल व उनसे जुड़ी सुविधाओं के बारे में जागरूकता गोष्ठी सम्पन्न
अयोध्या।खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रुदौली में गुरुवार को दिव्यांग बच्चों की देखभाल करने एंव इनसे जुड़ी सुविधाओं के बारे में जगरूक करने के हेतु एक गोष्ठी का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी रुदौली रमाकांत राम की प्रेरणा से आयोजित किया गया।आयोजित गोष्ठी में इंटी रेट शिक्षक रवींद्र कुमार प्रजापति व अशोक कुमार ने अपने अपने विचार प्रकट किया। शिक्षक विपिन पालीवाल ने सभी अभिभावकों से अपने दिव्यांग बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने का अनुरोध किया।कम्पोजिट विद्यालय गनौली के प्रधानाध्यापक अकील अहमद ने दिव्यांग छात्रों की समस्याओं को पर चर्चा करते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र,मेडिकल उपकरण केंद्र से सहभागिता करने मेडिकल उपकरण निःशुल्क प्राप्त करने पर विस्तार से चर्चा की। विकास खण्ड मवई की नेत्रहीन छात्रा राम दुलारी की कहानी भी सुनाई जो अब डा,शकुंतला मिश्र पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ में बीएड की है छात्रा।इस अवसर पर अभिभावक राम नरेश,पूर्णमासी,संतोष कुमारी,संदीप चौरसिया,मीनावती,विजय कुमार यादव,पूजा सहित पचासों की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।अंत मे बीआरसी कार्यालय के मो,आसिफ ने गोष्ठी में आए हुए सभी अभिभावकों को आभार व्यक्ति किया।