वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बाबा विश्वनाथ का सुलभ और सुगम दर्शन होगा मंदिर न्यास की तरफ से गेट नंबर 4 से महिलाओं के प्रवेश की व्यवस्था की गई है उन्हें बाबा का सुलभ दर्शन करवाया जाएगा काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने बताया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं व छोटे-छोटे बच्चों के साथ आने वाली महिलाओं को बाबा विश्वनाथ का सुलभ व सुगम दर्शन कराया जाएगा उन्हें गेट नंबर 4 से प्रवेश दिया जाएगा उन्होंने बताया गेट नंबर 4 से सुबह और शाम 4-5 बजे तक काशी वासियों का दर्शन पूर्व की भांति यथावत रहेगी इसके अलावा शेष समय में महिलाओं को प्रवेश दिया जाएगा।