दिवाली से पहले हटा दें वास्तु दोष का कारण बनने वाली घर की ये खराब चार चीजे

Video News

दिवाली से पहले हटा दें वास्तु दोष का कारण बनने वाली घर की ये खराब चार चीजे

सूरज गुप्ता/सिद्वार्थनगर।

दिवाली हिन्दू धर्म में सबसे बड़े त्योहारों में से एक हैं। लोग महीनों पहले से ही इस महापर्व की तैयारियां करना शुरू कर देते हैं। दिवाली आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में लोगों ने घर की साफ-सफाई करना शुरू कर दिया है। दिवाली से पहले घर में और घर के आस-पास की जाती है। माना जाता है कि दिवाली के दिन माता लक्ष्मी आती हैं और वह साफ और स्वच्छ जगह पर ही वास करती हैं, इसलिए घर की सफाई करना बहुत आवश्यक होता है। वास्तु शास्त्र में भी इस बात पर जोर दिया गया है कि दिवाली से पहले घर और मन्दिर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा घर में कुछ चीजों का खराब होना या खण्डित होना भी अशुभ माना जाता है, इसलिए इन चीजों को दिवाली से पहले सही करवा लेना चाहिए। वास्तु के अनुसार घर में यदि कुछ सामान टूट गया है तो दिवाली से पहले ही उसकी मरम्मत करवा लेनी चाहिए या फिर उसे हटा देना चाहिए। दिवाली के दिन आपके घर की हर एक वस्तु सही सलामत होनी चाहिए। घर में किन चीजों का खराब होना माना जाता है अशुभ?
घर के दरवाजे – अगर आपके घर के दरवाजों में टूट-फूट हो गई है तो इसे दिवारी से पहले ठीक करवा लें। वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे अशुभ माना जाता है। अगर घर का दरवाजा टूटा है या आवाज करता है तो उसे दिवाली से पहले ठीक करवा लें। फर्नीचर वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद टूटे फर्नीचर की वजह से नकारात्मकता आती है, इसलिए घर के किसी फर्नीचर में टूट-फूट है तो उसे दिवाली से पहले जरूर हटा दें।
घड़ी – वास्तु शास्त्र में घड़ी को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद बन्द पड़ी घड़ी या खराब घड़ी की वजह से घर का वातावरण प्रभावित होता है। अगर आपके घर में भी कोई घड़ी खराब है तो इस घड़ी को सही करा लें या फिर इसे हटा दें। इलेक्ट्रॉनिक सामान – इलेक्ट्रॉनिक सामान वास्तु शास्त्र के अनुसार खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान के कारण भी घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। इस दिवाली से पहले घर में मौजूद खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी जरूर हटा दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *