भारत रत्न,मिसाइल मेन, पूर्व राष्ट्रपति महान वैज्ञानिक , डा o ए पी जे अब्दुल कलाम जी ने अपना सारा जीवन देश को समर्पित किया : प्रदीप शाक्य बबलू
रिपोर्ट – मोहिनी दीपचंद
इटावा। सपा कार्यालय पर भारत रत्न,मिसाइल मेन, पूर्व राष्ट्रपति महान वैज्ञानिक , डा o ए पी जे अब्दुल कलाम जी की जयंती पर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करतें हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने कहा डा o अब्दुल कलाम सहाब ने अपना सारा जीवन देश को समर्पित किया, वें बहुत उच्च शिक्षित थे, श्रद्धेय नेता जी ज़ब देश के रक्षा मंत्री थे तब वह नेता जी के सलाहकार भी रहें, नेता जी ने ही सर्वप्रथम उनका नाम राष्ट्रपति के लिए प्रस्तावित किया था, ज़ब वह राष्ट्रपति बने तो एक अटैची और कुछ पुस्तक लेकर राष्ट्रपति भवन गए थे। राष्ट्रपति का कार्यकाल पूर्ण करने के उपरांत जब उन्होंने राष्ट्रपति भवन छोड़ा तब भी वह एक अटेची और कुछ पुस्तके लेकर ही गये, उन्होंने अपना सम्पूर्ण वेतन बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित कर दिया, वह एक सच्चे देशभक्त थे उन्होंने कई मिसाइलो से लेकर परमाणु बम बंनाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया,उनका सैफई में भी नेता जी के द्वारा आगमन हुआ तब उन्होंने सैफई को देखकर नेता जी से कहा था की मैं चाहता हूँ हिंदुस्तान का हर गांव सैफई की तरह ही हो, अपने राष्ट्रपति काल में वह वच्चों के बीच भी काफ़ी सक्रिय रहें और काम करते करते ही अपने प्राण त्यागे,आज के युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शो पर चलना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव वीरू भदौरिया जी, उपाध्यक्ष आशीष राजपूत, चच्चू शुक्ला, सिग्रेस यादव, कोषाध्यक्ष ब्रजेन्द्र यादव, सर्वेश शाक्य, अनीता यादव, उदयभान सिंह यादव, पं o रतन चौधरी, के के यादव , नफीसूल हसन अंसारी, राजीव दुबे, प्रवक्ता विक्की गुप्ता, अब्दुल अंसारी, सीमा यादव, उमेश राजपूत डुल्ले, किशन यादव, नरेंद्र पाल, कमलेश चंद्र, जयवीर सिंह, महेश चंद्र, ज्ञानवती राठौर, मीरा गुप्ता , मालती यादव, शशी यादव, रामबेटी गोयल, मनीषा यादव, ऊषा प्रजापति, राजकुमार यादव, सीताराम कश्यप, प्रदीप सोनी, वी के यादव , दिनेश यादव, राजेंद्र निराला, असलम अंसारी, अनिरुद्ध सिंह, जैनुल अब्दीन, ब्रजेन्द्र यादव, आनंद गोयल आदि शामिल हुए।