भवानीगंज पुलिस ने 02 नफर वारन्टियों को किया गिरफ्तार
सूरज गुप्ता/सिद्धार्थनगर।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह के आदेश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सतीश चन्द्र पाण्डेय डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में एवं थानाध्यक्ष भवानीगंज रामदेव के नेतृत्व में सोमवार को वाद संख्या 150/2021 धारा 323,504, भादवि0 से सम्बन्धित वारन्टीगण को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय भेजा गया। वहीं वारन्टीगण नन्हकू पुत्र चिनगुद व हीरालाल पुत्र चिनगुद निवासी बनकटी थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर है। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रजवन्त सिंह व कांस्टेबल अनूप कुमार मौजूद थे