योगी राज में दिखा गांजा तस्करी का बड़ा नेटवर्क, पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध

Video News

योगी राज में दिखा गांजा तस्करी का बड़ा नेटवर्क, पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध

रविता यादव नामक महिला पुलिस व पत्रकार के संरक्षण में धड़ल्ले से कर रही गांजे का अवैध कारोबार

इस अवैध कारोबार में नाबालिक और विकलांग बच्चों का इस्तेमाल करके गांजे की सप्लाई जो अलग-अलग अड्डों पर देते हैं नाबालिक बच्चे व विकलांग बच्चों से बिकवा रहे दिन-रात

गाजियाबाद/प्रमोद यादव। के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में गांजा तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है, जिसकी मुखिया रविता यादव बताई जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार, यह गैंग नाबालिक और विकलांग बच्चों का इस्तेमाल करके गांजे की सप्लाई कर रहा है। शक्ति खंड चार के श्मशान घाट की झुग्गियों में यह कारोबार दिन-रात चल रहा है।

स्थानीय निवासियों ने बार-बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन आरोप है कि पुलिस केवल उनके एक दो लड़कों को खानापूर्ति के लिए पकड़ कर एक दो किलो गांजा लगाकर अपनी कार्रवाई दिखा देते हैं मेन मुखिया पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती जिससे तस्करों के हौसले बुलंद है मुख्य आरोपियों पर कभी कार्रवाई नहीं करती। सूत्रों की माने तो पुलिस और पत्रकारों को मंथली दी जा रही है, जिससे यह तस्करी बेखौफ जारी है।

रविता यादव और उनके पति ओम प्रकाश यादव, दशरथ, और चंद्रावती जैसे नाम इस गैंग से जुड़े हुए हैं, जो अन्य राज्यों से गांजा लाकर एनसीआर में सप्लाई करते हैं। यह तस्करी दिल्ली, नोएडा, और गाजियाबाद में भी फैली हुई है, जहां इनके कई अड्डे हैं।

जहां योगी राज में इस तरह के कृत्य करने वाले थरथर काप रहे और जीवन जीने की पनाह मांगते हुए प्रदेश में दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस नेटवर्क को जरा भी डर व भय नही बेधड़क योगी राज को दे रहे हैं चैलेंज स्थानीय लोग अब इस स्थिति से परेशान हैं और मांग कर रहे हैं कि सख्त कार्रवाई की जाए ताकि इस अवैध कारोबार पर रोक लग सके। हालांकि, शिकायतों के बावजूद गांजे की सप्लाई फिर से शुरू हो जाती है, जिससे इस गैंग के प्रभाव का अनुमान लगाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *