दलालों ने पत्रकारिता के पवित्र पेशे को कर दिया कलंकित

Exclusive

 

सोशल मीडिया के माध्यम से बने कथित पत्रकारों ने बेच दिया जमीर

समाजसेवा का फर्जी चोला ओढ़ने वाले बन बैठे हैं दलालों के मसीहा

नोएड़ा/गाजियाबाद:-इस समय सोशल मीडिया पर फर्जी पत्रकारों की बाढ़ सी आ गई है।हर एक दूसरा व्यक्ति अपने आपको पत्रकार बताता है ।बिना रजिस्ट्रेशन स्वंयभू यूट्यूब पर अपना चैनल व एक वेबसाइट बनाकर अपने आपको पत्रकार घोषित कर दलाली व अवैध वसूली चरम सीमा पर करते हैं।ऐसे कथित दलाल पत्रकारों के कारण पत्रकारिता का पवित्र पेशा कलंकित होता हुआ नजर आ रहा है ।चंद टुकड़ों पर अपना जमीर बेचना ही अब दलाल किस्म के पत्रकारों के लिए पत्रकारिता बन गई है।ताज्जुब तो इस बात का है कि इस सब घिनाने करतूतों को जानने के बाद भी कोई सख्त कदम उठता हुआ नहीं दिख रहा है ।इस कारण पत्रकार और पत्रकारिता रसातल में घुसती चली का रही है।पिछले कुछ समय से ऐसे गीदड भेड़ की शक्ल में आ घुसे हैं कि समाज में पत्रकारों का सम्मान खत्म होता जा रहा है।आज कलम कुछ ऐसे हाथों में पहुंच गई जो पकड़ना तक नहीं जानते जिन्हें पत्रकारिता से कुछ लेना देना नहीं है यह इस आड़ में शुद्ध दलाली कर रहे हैं ।ऐसा ही हाल इस समय नोएड़ा गाजियाबाद में देखने को मिल रहा है ।सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर फर्जी आईडी बनाकर अपने आपको पत्रकार बताने वाले दिन रात दलाली एंव अवैध वसूली कर रहे हैं ,कुछ जगह तो ऐसी हैं कि इन दलालों के बिना वहां पत्ता तक नहीं हिल सकता ।अच्छा पत्रकार सिर्फ खबर के माध्यम से विभाग में एक या दो बार जाएगा लेकिन दलाल सरकारी विभागों के आसपास हमेशा मंडराते हुए नजर आते हैं ।पत्रकारिता के नाम पर दलाल किस्म के पत्रकार विभागों में बिचौलिए का कार्य करते हुए भी इस समय नजर आ रहे हैं।

 

पत्रकारिता को बना दिया दलाली का धंधा
नोएड़ा गाजियाबाद शहर में दलाल किस्म के पत्रकारों ने पत्रकारिता के पवित्र पेशे को दलाली का पेशा बना दिया है ।दलाल किस्म के पत्रकार दिन भर अवैध वसूली एंव दलाली करते है इस कारण समाज की नजरों से अच्छे पत्रकारों का सम्मान खोता हुआ नजर आ रहा है ।दलाल किस्म के पत्रकार अपने संरक्षण में स्पा सेंटर ,गांजा तस्करी,शराब तस्करी एंव अन्य अवैध कार्यों को करा रहे हैं और इन गोरखधंधा करने वालों से महीनेदारी वसूल रहे हैं ।इसके साथ साथ सरकारी विभागों में दिन रात बैठकर लाइजनिंग का कार्य करते हैं और कार्य कराने वालों से दलाली करते हैं इस प्रकार का कार्य नोएड़ा गाजियाबाद शहर में इस समय देखने को मिल रहा है।फर्जी एंव दलाल किस्म के पत्रकारों के मसीहा अपने आपको बड़ा समाजसेवी बताते हैं।

 

दलाल एंव वसूलीबाज पत्रकारों ने ट्वीट (एक्स) को बना दिया काली कमाई का अड्डा
वर्तमान पत्रकारिता की बात करें तो यह खतरे में हैं स्थिति बेहद खराब है जब से सोशल मीडिया का प्रचलन ज्यादा बड़ा है तब से पत्रकारों की बाढ़ सी आ गई है हर एक दूसरा व्यक्ति पत्रकार है लेकिन कुछ दलाल किस्म के पत्रकारों ने सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट (एक्स) को काली कमाई का अड्डा बना लिया है जहां ट्विटर (एक्स) के माध्यम से अपनी आवाज को शासन प्रशासन तक चंद समय में पहुंचाया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ तथाकथित पत्रकार चंद समय में ही रुपया कमा लेते हैं आज ट्वीट (एक्स) के कारण कुछ तथाकथित दलाल पत्रकारों की रोजी रोटी चल रही है सुबह से घर से निकलते हैं और देखते हैं कि कहां अवैध कार्य हो रहे हैं उनकी वीडियो बनाते हैं फिर ट्वीट (एक्स) करते हैं जब सामने वाले को पता चल जाती है तो ट्वीट (एक्स) डिलीट करने की सौदेबाजी होती है और रुपए लेकर तथाकथित दलाल पत्रकार ट्वीट (एक्स) को डिलीट कर देते हैं इस प्रकार यह कार्य वसूलीबाजों का काफी समय से चलता आ रहा है इसी अवैध कमाई से इनकी शौक मोज ओर इनके घर के चूल्हे भी जल रहे हैं ।

फर्जी समाजसेवा का चोला ओढ़ने वाले बन गए दलालों के मसीहा

नोएड़ा गाजियाबाद शहर में इस समय फर्जी समाजसेवा का चोला ओढ़ने वाले भी नजर आ रहे है जो दलाल एंव अवैध वसूली वाले पत्रकारों के मसीहा है।यह फर्जी समाजसेवी दलालों की गैंग चला रहे हैं यह गैंग दिनभर दलाली एंव अवैध वसूली करती है अगर कहीं कोई मामला फस जाए तो समाजसेवा का फर्जी चोला ओढ़ने वाले व्यक्ति पूरा संरक्षण देते है और अपने आपको सही साबित करने के लिए अच्छे ईमानदार लोगों को बदनाम करने में लग जाते हैं ।दलाल किस्म के पत्रकार एंव इनके मसीहा इस समय अच्छे पत्रकारों को काम नहीं करने दे रहे हैं ।इस कारण नोएड़ा गाजियाबाद शहर में पत्रकारिता ना मात्र के लिए रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *