आगामी 21 जुलाई 2024 तक जनपद के इच्छुक आवेदक मत्स्य विभाग की निषाद राजबोट सब्सिडी योजना में कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में सहायक निदेशक मत्स्य गौतमबुद्धनगर ने जानकारी देते बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए मत्स्य विभाग में संचालित निषाद राजबोट योजना में पात्र मत्स्य पालक एवं मछुआरा समुदाय के व्यक्ति लाभ उठाने के लिए विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर आनलाईन आवेदन आगामी 21 जुलाई 2024 तक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत परियोजना का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन विभाग के पोर्टल http://fisheries.up.in पर देखा जा सकता है। आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए आवेदक कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य गौतमबुद्धनगर कमरा नंबर 305 व 306 विकास भवन सूरजपुर ग्रेटर नोएडा से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते है।