थाना सैक्टर-142 पुलिस, व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा ग्राम मोहियापुर में हुई लूट का सफल अनावरण कर पुलिस मुठभेड मे 04 अभियुक्त गिरफ्तार

Video News

थाना सैक्टर-142 पुलिस, व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा ग्राम मोहियापुर में हुई लूट का सफल अनावरण कर पुलिस मुठभेड मे 04 अभियुक्त गिरफ्तार

कब्जे से लूटे गए कुल 01 लाख 12 हजार 600 रुपये नगद, एक पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन व तीन जिन्दा कारतूस, 03 तमंचे .315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस एवं वादी का आधार कार्ड,पैन कार्ड, बरामद।

नोएडा। थाना सैक्टर-142 पुलिस, व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा दिनांक 11.08.2023 को थाना सैक्टर-142 के ग्राम मोहियापुर में एक घर पर परिजनों से अवैध हथियार का प्रयोग कर धमकाकर करीब तीन लाख रू, जेवर, कागजात व आधार कार्ड आदि लूटने की घटना के अनावरण हेतु गठित टीमो द्वारा घटना मे शामिल अभियुक्तों 1.दीपक कुमार पुत्र बब्बन प्रसाद धोबी निवासी ग्राम गेझा थाना फेस-2 जनपद गौतमबुद्धनगर (घायल), 2.कनोज उर्फ शाका पुत्र इन्द्रपाल नि0 इखरानी,थाना अकरबाद,जिला अलीगढ,उम्र, हाल पता लालकुआ गाजियाबाद (घायल), 3.सचिन उर्फ चतरु पुत्र जोगेन्द्र उर्फ ओमप्रकाश निवासी ग्राम गेझा सैक्टर 93 थाना फेस-2 गौतमबुद्धनगर, 4.अजीत पुत्र राकेश नि0 गेझा,फौजी त्यागी का मकान, गली नं0 6 ,थाना बीटा 2 , ग्रेटर नोएड गौतमबुद्धनगर स्थायी पता तरीखल तहसील सन्डिला थाना अतरौली जिला हरदोईको दिनांक 23.08.2024 को पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार किया गया तथा जिनके कब्जे से 01 पिस्टल मय 02 खोखा व 03 जिन्दा कार0 मय मैगजीन, 03 तमंचे 315 बोर 03 जिन्दा कारतूस व लूटे गये कुल 01 लाख 12 हजार रुपये बरामद किये गये तथा अभियुक्त असामुद्दी पुत्र कमरुद्दीन नि0 ग्राम बागडमेव,थाना मिया अलवर राजस्थान(मौके से फरार)।

1.यह अन्तर्राज्यीय घरो से लूटपाट करने वाला एक संगठित गिरोह है जिनके द्वारा घरो की रेकी अबैध हथियार का प्रयोग कर लोगो को धमकाकर घर मे रखे पैसो तथा जेवरात आदि कीमती सामान की लूटपाट करते है जिनके द्वारा पिछले 02 वर्षाे से साथ मिलकर इस प्रकार की घटनाये कारित करते है ।
2. यह गिरोह दिल्ली/एनसीआर एवं अन्य राज्यो घूम-घूम कर शहर एवं गावो के किनारे पर बने मकानो की रेकी कर उनमें योजनाबध तरीके से घूसकर परिजनो को हथियार व चाकू के दम पर डरा-धमकाकर लूटपाट की घटना करते है ।3. यह गिरोह लूटपाट कर कुछ समय के लिए हम एनसीआर से बाहर निकल जाते है तथा कुछ समय के बाद वापस फिर से अपनी योजना बनाते थे।
4. इस गिरोह के द्वारा लूटपाट से मिलने वाले रूपयो से घूमना फिरना व शौक पूरे करना एवं खर्चा चलाया जाता है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *