घायल छात्रा की मां की तहरीर पर ब्लूमिंग बड़ स्कूल की बस पर केस दर्ज
अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के अकमा चौराहे पर बीते शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे कोचिंग जा रही एक छात्रा को स्कूल बस ने पीछे से टक्कर मार दी थीं, जिससे छात्रा का दाहिना हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया था। आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से कुमारगंज पुलिस ने घायल छात्रा को 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज में भर्ती कराया था। स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया जिसका उपचार चल रहा हैं।
घायल छात्रा की मां कलावती पत्नी बंशीलाल की तहरीर पर ब्लूमिंग बड़ अकमा की बस संख्या चार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी-42 एटी-5558 के विरुद्ध थाना कुमारगंज में अपराध संख्या 203/24 भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 281,125(ए),125(बी), वा 324(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष कुमारगंज अमरजीत ने बताया कि दुर्घटना करने वाली बस को कब्जे में लिया गया है। घायल छात्रा की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज है