सीडीओ ने थोक उर्वरक एवं बीज विक्रेता के गोदाम का किया औचक निरीक्षण
सूरज गुप्ता/ शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।
मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा विकास खण्ड बर्डपुर, मोहना मार्ग पर स्थित दमोदर प्रसाद सन्तोष कुमार थोक उर्वरक एवं बीज विक्रेता के गोदाम का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया गया। सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी लाइसेंस एवं दस्तावेज का सत्यपान किया गया। स्टॉक रजिस्टर के अनुसार यूरिया, डीएपी का सत्यापन किया गया। दुकान पर रेट लिस्ट लगायी गयी है। स्टॉक रजिस्टर एवं विक्रय ई-पॉस मशीन के अनुसार 32 बोरा डीएपी एवं 755 बोरा यूरिया प्रर्देशित किया गया, जिसका सत्यापन किया गया। गोदाम में एक तरफ यूरिया रखा गया था, जिसके सम्बन्ध में बताया गया कि थोक एवं फुटकर अलग-अलग स्टॉक रखा गया है। विक्रय पंजिका का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि क्रेता का मोबाइल नम्बर नही अंकित किया जा रहा है। निर्देशित किया गया कि क्रेता का मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित किया जायें।