सपा संस्थापक की पुण्यतिथि पर चौधरी शहरयार ने मरीजों को बांटा फल
अयोध्या।समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य एहसान ममोहम्मद अली उर्फ़ चौधरी शहरयार ने रुदौली विधान सभा क्षेत्र के विकास खण्ड मवई के विभिन्न अस्पतालों में फल वितरण किया।उन्होंने मरीज़ों का हाल जाना व जल्द स्वस्थ होने की कामना की।इस अवसर पर चौधरी शहरयार ने कहा की नेता जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन में शोषितों व वंचितों को बढ़ावा देने का काम किया।उन्हें समाज का प्रतीक वर्ग मसीहा के रूप में देखता है।उनके ज़मीन से जुड़ा नेता होने का ही कारण था की वह आम इंसान की भावनाएँ और कठिनाइयाँ समझते थे।भारत की राजनीति में नेता जी का दूसरा विकल्प होना मुश्किल है।
इस अवसर पर विधान सभा उपाध्यक्ष फ़रीद खां ‘बाबा’,युवजन सभा विधान सभाअध्यक्ष शुऐब खां,ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मदअहमद,भानु यादव, प्रमोद कौशल,वरिष्ठ नेता ख़ालिद खां,फ़ैसल मालिक व मोहम्मद इद्रीस सहित अन्य लोग मौजूद रहे।