धोखाधड़ी करने वाले चोरों को किया गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर। अंतर्गत थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर जनता के साथ धोखाधडी कर उनके खाते से रुपये निकालने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए, कब्जे से अलग-अलग बैंको के 107 एटीएम कार्ड व 7300/- रूपये नगद व 01 तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 अवैध चाकू बरामद।
जानकारी के अनुसार थाना इकोटेक 03 पुलिस द्वारा दिनांक 12.10.2024 को लोकल इंटेलीजेंस के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम कुलेसरा मार्केट में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम के पास अभियुक्तगण 1.शहजाद पुत्र मलूक 2.मौ0 बिलाल पुत्र मौ0 मुन्नव्वर को अलग अलग बैंको के 107 एटीएम कार्ड व 7300/- रूपये नगद व 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है।