कानपुर में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ – सपा और कांग्रेस ने मिलकर फैलाया भ्रष्टाचार

Video News

कानपुर में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ – सपा और कांग्रेस ने मिलकर फैलाया भ्रष्टाचार


– गरीबों,युवाओं और समाज के सभी वर्गों के लिए समर्पित है यूपी सरकार
– मुख्यमंत्री ने कानपुर में किया 145 परियोजना का लोकार्पण व शिलान्यास

सुनील बाजपेई
कानपुर। आज यहां गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने145 परियोजना का लोकार्पण व शिलान्यास किया। वहां साढ़े तीन घंटे शहर में रहे। इस दौरान वह तीन कार्यक्रमों में भाग लिया। जीआईसी इंटर कालेज मैदान में कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान,विद्यार्थियों को टैबलेट,बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र और ऋण वितरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों,युवाओं और समाज के सभी वर्गों के लिए समर्पित हैं। विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा करतेहुए सीएम योगी ने अधिकारियों को विकास कार्यों और जनता की सेवा के लिए प्रेरित भी किया। साथ ही मर्चेंट चेंबर सभागार में होने वाले कार्यक्रम में वह भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में सीसामऊ विधानसभा उप चुनाव जीतने का जोश भरा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा और कांग्रेस ने मिलकर भ्रष्टाचार को फैलाया है। सपा के गुंडे अराजकता फैलाते थे जो त्यौहार से पहले दंगे भड़काने की कोशिश किया करते थे। वही हमारी योजनाओं से युवाओं को रोजगार मिलेगा । 8 हजार युवाओं को योजना के तहत टेबलेट और स्मार्टफोन दिया गया है।
जीआईसी मैदान में वृहद रोजगार मेले में शामिल होने आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव का बिगुल फूंकते हुए बंद पड़ी लाल इमली के पुनुरूद्धार का बड़ा ऐलान किया। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस की बेईमानी और भ्रष्टाचार का स्मारक बनी लाल इमली का बड़े पैकेज के साथ पुनुरूद्धार किया जाएगा। सीसामऊ विधानसभा में आने वाली लाल इमली की बंदी का मुद्दा उठाने के साथ ही सीएम योगी ने कहा कि साढ़े सात वर्ष में यूपी में विकास की लंबी दूरी तय की है।पीएम मोदी के मागर्दशन में डबल इंजन की सरकार यूपी ने विकास और सुशासन का मॉडल दिया है.सीएम योगी ने नौकरियों को लेकर लगातार हो रहे विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले दो वर्षों में दो लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। पुलिस भर्ती परीक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें परिंदा भी पार नहीं मार सकता। पुलिस में ही दो साल में एक लाख नई नौकरी होंगी, जिसमें 20 फीसदी बेटियों को नौकरी दी जाएगी।
इस बीच सीएम योगी ने अयोध्या, लखनऊ और कन्नौज रेप और छेड़छाड़ की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि जब विपक्ष लखनऊ वाली घटना पर सद्भावना की बात कर रहा था, तभी उन्होंने साफ कर दिया था कि इनके लिए सद्भावना ट्रेन नहीं बल्कि बुलेट ट्रेन चलेगी. उन्होंने कहा कि नवाब ब्रांड सपा की पहचान बन चुका है. उन्होंने कहा कि लाल टोपी है लेकिन सपा के लोग काले कारनामे के लिए जाने जाते हैं।वृहद रोजगार मेले में सीएम योगी ने 725 करोड़ की 332 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम योगी ने मंच से अभिषेक सिंह, रवि सिन्हा, मोहिनी देवी समेत पांच युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया. इसके अलावा लाभार्थियों को लोन का प्रमाण पत्र और चेक भी सीएम योगी ने दिया. सीएम योगी ने मंच पर मुदिता मिश्रा, आकाश पटेल, अंजली भारती, नरेंद्र प्रताप सिंह, उत्कर्ष सिंह, पंकज, आशिमा बानो, महक दुबे, आरूषि गौतम आदि को टेबलेट प्रदान किया। इस दौरान मंत्री जनप्रतिनिधि सांसद,विधायक क्षेत्रीय अध्यक्ष,एमएलसी, जिलाध्यक्ष,महापौर,जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *