डीएम मनीष कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय स्तर तीरंदाजी में सिल्वर मेडल विजेता बालम सिंह खानी को किया सम्मानित
गौतम बुद्ध नगर : डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा अपने कार्यालय कक्ष ग्रेटर नोएडा में नैगम सामाजिक दायित्व विभाग के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर तीरंदाजी में सिल्वर मेडल विजेता बालम सिंह खानी को 2.28 लाख की आर्थिक सहायता राशि एवं अतिआधुनिक धनुष-बाण तथा अन्य सामान देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एनटीपीसी दादरी के.सी. मुरलीधरन, रितेश भारद्वाज, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह उपस्थित रहे।