फायरिंग के बाद सलमान खान से CM शिंदे ने की बात, फडणवीस बोले- अटकलबाजी की जरूरत नहीं

Entertainment

मुंबई:-हिंदी सिनेमा के एक्टर सलमान खान के बांद्रा निवास के बाहर फायरिंग की घटना सामने आने के बाद महाराष्ट्र के नेताओं ने राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. संजय राउत ने कहा कि कि राज्य में कानून-व्यवस्था खतरे में है. गृह मंत्री कहां हैं?

(Mumbai) में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के आवास के बाहर रविवार की सुबह दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोलीबारी की. सलमान का गैलेक्सी अपार्टमेंट बांद्रा में है, जहां वो रहते हैं. घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अभिनेता सलमान खान से फोन पर बातचीत की और उन्हें सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से चर्चा की और सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया है. वहीं, महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांचं कर रही है. जब जानकारी सामने आएगी तो आप लोगो को दी जाएगी, अटकलबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है.

गोलीबारी की घटना पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत का कहना है कि राज्य में कानून-व्यवस्था खतरे में है. गृह मंत्री कहां हैं? वह 24 घंटे चुनावी मोड में हैं, कभी दिल्ली तो कभी कही और हैं. कानून व्यवस्था की देखभाल कौन करेगा?

शिवसेना लीडर प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून बिगड़ने के लिए सीधे तौर पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेन्द्र फडणवीस और यह नाजायज सरकार जिम्मेदार है. सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी न केवल चौंकाने वाली है बल्कि यह उनकी राजनीति पर शासन पर ध्यान केंद्रित करने में असमर्थता को भी दर्शाती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *