सीएम ने लिया संज्ञान,यूपी राज्यमंत्री ने बुलंदशहर में घटित दुखद दुर्घटना में घायल हुए लोगों से की मुलाकात
अरुण यादव(ब्यूरो चीफ)/(यूपी न्यूज एक्सप्रेस)
(जनपद:बुलंदशहर)
बुलंदशहर:जनपद में 18 अगस्त 2024 दिन रविवार को थाना सलेमपुर क्षेत्र में मैक्स पिकअप व प्राइवेट बस में भिड़ंत होने पर घटित हुई बड़ी दुर्घटना का सीएम योगी ने संज्ञान लेकर मृतकों को 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हज़ार रुपये की सहायता धनराशि देने की घोषणा की तथा घटना की जाँच के सख्त निर्देश दिये हैं। आपको बता दें,इस दुखद दुर्घटना पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण,जन्तु उद्यान व जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार व जनपद प्रभारी मंत्री डा. अरुण कुमार ने जिला अस्पताल व जेपी अपस्पताल चिट्ठा में भर्ती,घायलों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं को देखा और उनसे चल रहे इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दुखद घटना पर मंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। बताते चलें,डीएम ने बताया कि,मृतको का पोस्टमार्टम किया जा चुका है साथ ही घायलों को जिला अस्पताल व जेपी अपस्पताल चिट्ठा में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है और गम्भीर रूप से घायलों को मेरठ रैफर कर दिया गया है। जनपद के एडीएम प्रशासन को घटित इस दुर्घटना में जाँच हेतु मजिस्ट्रेट नामित किया गया। इस घटना में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।