हरियाणा पुलिस का सराहनीय कार्य लावारिस व्यक्ति को परिवार वालो के सुपुर्द किया
फरीदाबाद। एक बुजुर्ग जिसका नाम गरीबन शर्मा उम्र 75 साल है। इलाका चैकी में लावारिस हालत में घूमते पाए गए जो अपने वारसन का नाम व पता बताने में असमर्थ थे। नवीन नगर चैकी प्रभारी राकेष कुमार जी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कड़ी मष्क्कत के बाद गुमशुदा व्यक्ति के वारसन का पता लगाकर उसके बेटे पवन शर्मा निवासी दीपावली कालोनी इस्माइल पुर के हवाले किया। परिवार में खुषी की लहर सभी परिवार जनों चैकी प्रभारी राकेष कुमार जी व उनकी टीम का धन्यवाद किया।