साइबर क्राइम थाना नोएडा द्वारा वादी के वोडाफोन कम्पनी का सिम धोखे से जिओ कम्पनी मे पोर्ट कराकर U.P.I. लॉगिन कर 09 लाख रुपयों की धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Video News

साइबर क्राइम थाना नोएडा द्वारा वादी के वोडाफोन कम्पनी का सिम धोखे से जिओ कम्पनी मे पोर्ट कराकर U.P.I. लॉगिन कर 09 लाख रुपयों की धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

नोएडा:साइबर क्राइम अपराधियों के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के परिणाम स्वरूप साइबर क्राइम थाना सेक्टर-36, नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा मुकदमा 103/2023 धारा 420/467/34 भादवि व 66सी/66 डी आई0टी0 एक्ट थाना साइबर क्राइम नोएडा, जनपद गौतमबुद्धनगर से सम्बन्धित 01 शातिर अभियुक्त को थाना जरीफ़नगर जनपद बदायूं से दिनांक 15.07.2024 को गिरफ्तार किया गया है।

वादी द्वारा दिनांक 12-09-2023 को अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा वादी के मोबाईल सिम को बंद कराकर अलग अलग बैंक खातों मे जमा कुल 9 लाख 15 हजार 373 रुपयों की धोखाधड़ी की गयी जिसके सम्बंध मे थाना हाजा पर मुकदमा 0103/2023 धारा 420 भा0द0वि0 व 66 डी0 आई0 टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम मे प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर अभियोग मे धारा 467 /34 भा0द0वि0 व 66 सी0 आईटी0 एक्ट0 की बढोतरी की गयी।

अभियुक्त ने पूछताछ मे बताया कि उसने अपने सहयोगीयों के साथ मिलकर दिनांक 12-08-2023 को वादी मुकदमा जिसकी बिसरख ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर मे राशन/परचून की दुकान थी उससे यह कहकर के मोबाईल फोन ले लिया कि उसे एक एमरजेन्सी काल करना है । फिर दुकानदार से छिपाकर उसके मोबाईल से मोबाईल सिम पोर्ट करने हेतु वोडाफ़ोन कंपनी को 1900 पर मैसेज किया । फोन पर प्राप्त पोर्टबिल्टी कोड को नोट कर लिया फिर उस कोड का प्रयोग करके वादी मुकदमा के मोबाईल नंबर को जियो कंपनी मे पोर्ट कराकर नया सिम ले लिया जिस पर वादी मुकदमा का U.P.I. ACTIVATE कर लिया। अभियुक्त ने दिनांक 12-08-2023 से 14-08-2023 तक वादी मुकदमा की U.P.I. को अपने मोबाईल पर U.P.I. लॉगिन कर धोधाधड़ी की धनराशि को जनपद कासगंज,अलीगढ़, संभल और बदायूं के जन-सुविधा केंद्रों (C.H.C.) के बैंक खातों मे कुल 915737 रुपये डाल कर नकदी प्राप्त की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *