गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहे 25-25 हजार रूपये के इनामी 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
नोएडा:-दिनांक 14.06.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी की घटना कारित कर अवैध धन अर्जित करने वाले अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना दादरी पर गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा 0257/2024 धारा 2/3(1) गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत कराया गया था।
थाना दादरी पुलिस द्वारा अभियुक्त नावेद पुत्र सलीम व इमरान पुत्र हारुन लगातार फरार चल रहे थे। जिसमे उच्चाधिकारियो के द्वारा अभियुक्तगण नावेद व इमरान उपरोक्त के विरूद्ध 25-25 हजार रूपये का पुरुष्कार घोषित किया गया था । दिनांक 16.07.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दोनोय इनामिया गैंगस्टर अभियुक्तगण 01.नावेद पुत्र सलीम निवासी म0नं0 472 मौहल्ला गढी नई आबादी पिलखुआ हापुड 02.इमरान पुत्र हारुन निवासी मौहल्ला गढी पिलखुआ देहात हापुड को रूपवास बाईपास बाबा ढाबे के पास से गिरफ्तार किया गया ।