कार चोरी की झूठी सूचना देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार 

Video News

कार चोरी की झूठी सूचना देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


नोएडा– थाना सेक्टर 126 पर सूचना दी गयी कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी की कार मारूति स्विफट नं0-एचआर 55 एके 7758 को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दी थी। वादी की इस सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 171/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया ।

पुलिस के मुताबिक थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसमें गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से डाटा एकत्र किया गया एवं बीट पुलिसिंग के माध्यम से लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए तथा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम व मैनुअल इंटेलीजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर 24 घंटे के भीतर ही घटना का सफल अनावरण करते हुये आज दिनांक 16.07.2024 को जितेन्द्र उपरोक्त को थाना स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत यमुना डूब क्षेत्र सैक्टर 128 नोएडा से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह कार को कहीं और ले जाने की फिराक में था । अभियुक्त जितेन्द्र की निशानदेही पर मारूति स्विफट नं0- -एचआर 55 एके 7758 व कार में लगे जी.पी.एस को भी झाडियों से बरामद किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग में 318(4)/316(4)/217/317(2) की वृद्धि की गयी है ।

पूछताछ कर अभियुक्त ने बताया कि उसने लालच में आकर थाना पर कार चोरी का झूठा मुकदमा लिखाया था । उसकी टैक्सी को किसी चोर ने चोरी नहीं किया था बल्कि उसके द्वारा ही टैक्सी के दोनों जी.पी.एस. निकालकर रोड पर जा रही लोडर गाडी में फेंक दिये थे जबकि गाडी को उसने यमुना डूब क्षेत्र में छिपाकर खडा कर दिया था और कार मालिक को भी झूठी सूचना दी थी और तहरीर देकर थाना पर झूठा अभियोग पंजीकृत कराया था । चोरी के पश्चात अभियुक्त गाडी को स्वयं चलाकर मुनाफा कमाना चाहता था । इससे पहले अभियुक्त गाडी को कहीं और ले जाता पुलिस द्वारा उसे पकड लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *