टेडी बगिया में 24 घण्टे मिलती है देशी शराब,आबकारी विभाग मौन
- ठेका बन्द होने के बाद शटर के नीचे से मिल जाती है शराब
- ठेका के अंदर ही सोते हैं सेल्समैन रातभर बेचते हैं शराब
- जब जाओ तब पाओ टेडी बगिया पर शराब ,लेकिन ऊंचे दामों में मिलेगी
- 100 फुटा रोड,जलेसर रोड,सब्जी मंडी सभी ठेकों पर मिलती है 24 घण्टे शराब
- यूपी न्यूज एक्सप्रेस की टीम ने किया स्टिंग ऑपरेशन, सच्चाई हुई उजागर
- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को पहुंचती है महीनेदारी
आगरा: सरकार के आदेश और नियम कायदों को दरकिनार कर जनपद आगरा के टेडी बगिया में 24 घण्टे धड़ल्ले से देशी शराब बेची जा रही है. शराब ठेकेदार देशी शराब को रात्रि 10 बजे के बाद ऊंचे दामों में बेचते हैं।
हालांकि कहने को तो शराब बिक्री को लेकर बनाए गए कानून के अनुसार रात 10 बजे के बाद शराब बेचना कानूनन अपराध है लेकिन जहां कानून का डर ना हो वहां काम का पालन भी नहीं होता ठीक ऐसा ही मामला टेडी बगिया का है, जहां आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के लोग गहरी नींद में सो रहे होते हैं और रात 10 बजे के बाद यानी 24 घण्टे देशी शराब धड़ल्ले से बेची जाती है ।10 बजे के बाद शटर के नीचे से आप हाथ डालोगे तुरंत ही आपको ऊंचे दामों में देशी शराब मिल जाएगी ।थाना ट्रांस यमुना के 100 फुटा रोड विनोद विहार देशी शराब की दुकान ,सब्जी मंडी रामबाग रोड देशी शराब की दुकान एंव जलेसर रोड देशी शराब की दुकान पर 24 घण्टे आप देशी शराब खरीद सकते हैं ।
आबकारी विभाग कार्यवाही करने में असमर्थ
जनपद आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेडी बगिया में 3 देशी शराब की दुकानें है और तीनों दुकानों पर 24 घण्टे देशी शराब धड़ल्ले से बेची जाती है ।दुकान का समय खत्म होने के बाद शटर के नीचे से देशी शराब की बिक्री की जाती है शराब सेल्समैन दुकान के अंदर सोता है और शटर के नीचे हाथ डालते ही वह देशी शराब का पौआ दे दे देता है ।लेकिन इसमें भी एक शर्त है रुपए अधिक लेता है ।आबकारी विभाग इन तीनों दुकानों पर कार्यवाही करने में असमर्थ है ।स्थानीय सूत्र बताते हैं कि इन देशी शराब की दुकान से आबकारी विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों को महीनेदारी के रूप में मोटी रकम पहुँचती है इस कारण इन देशी शराब की दुकानों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है ।कई बार इन दुकानों की शिकायत भी आबकारी विभाग से की गई लेकिन कार्यवाही के नाम सिर्फ खानापूर्ति हुई ।
यूपी न्यूज एक्सप्रेस की टीम किया स्टिंग ऑपरेशन
वुधवार सुबह 6 बजे यूपी न्यूज एक्सप्रेस की टीम ने स्टिंग ऑपरेशन किया तो कैमरे में वह रिकॉर्ड हुआ जो कि बहुत चौकाने बाला था ।जहां लोग सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं लेकिन टेडी बगिया के देशी शराब की दुकानों पर शराब खरीदने बालों की लाइन लगी हुई थी ।एक एक करके ग्राहक शटर के नीचे हाथ डालकर शराब लेते हुए कैमरे में कैद हुए ।100 फुटा ,जलेसर रोड एंव सब्जी मंडी तीनो देशी शराब की दुकानों पर सुबह 6 बजे धड़ले से देशी शराब शटर के नीचे से बेची जा रही थी ।
अब देखने बाली बात यह होगी कब तक आबकारी विभाग की नींद खुलती है और इन देशी शराब की दुकानों पर कार्यवाही होती है यह तो आने बाला समय ही बताएगा।