नशा करने वाले व्यक्ति को पारिवारिक सामाजिक अपेक्षा का सामना करना पड़ता है -आकांक्षा रावत

Video News

नशा करने वाले व्यक्ति को पारिवारिक सामाजिक अपेक्षा का सामना करना पड़ता है -आकांक्षा रावत

  1. गुटखा और तंबाकू से होता है कैंसर अनमोल जीवन को बचाएं -अनिता कुशवाहा प्राचार्य
  2. अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति निवारण दिवस पर हुआ जागरूकता गोष्ठी का आयोजन
  3. नशा मुक्त दतिया बनाने की दिलाई गई शपथ

अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति निवारण दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग दतिया के दिशा निर्देशन में 16 दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत अपर कलेक्टर कमलेश भार्गव जी के मार्गदर्शन में जिले की सामाजिक संस्था बेटी क्लब एवं राजघाट संस्कृत संस्कृति समिति विवेकानंद युवा मंडल नवांकुर संस्था एव स्वदेश ग्रामोत्थान समिति द्वारा नशा मुक्त दतिया नशा मुक्त भारत विषय पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन शारदा हाईस्कूल राजघाट कालोनी मै किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय विभाग की नशा मुक्ति आयोजन समिति की सदस्य शिक्षिका श्रीमती आकांक्षा रावत उपस्थित रहे गोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अनीता कुशवाह ने की जबकि विशेष अथिति के रूप में स्वदेश संस्था के अशोक शाक्य उपस्थित रहे इस अवसर पर विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मशालावत श्रीमती आकांक्षा रावत ने कहा से नशा नाश की जड़ है नशा करने वाले व्यक्ति को पारिवारिक सामाजिक अपेक्षाओं का सामना करना पड़ता है और नशा करने वाले व्यक्ति कई बीमारियां से भी ग्रस्त हो जाता है इसलिए आज हम सभी संकल्प लेना चाहिए नशा मुक्ति दतिया बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और लोगों को जागरूक जागरूक करेंगे वहीं अध्यक्ष उद्बोधन में प्राचार्य अनिता कुशवाहा ने कहा कि तंबाकू गुटका होता है कैंसर हम सभी को अनमोल जीवन को बचाना है सामाजिक बुराई नशा को त्यागना होगा इस अवसर पर सभी लोगों को नशा मुक्ति दतिया अभियान के तहत शपथ दिलाई कार्यक्रम का संचालन संस्कृत संस्कृति नवांकुर संस्था के संचालक सुनील सिंह कुशवाहा ने किया आभार प्रदर्शन मधु पटेरिया ने किया इस अवसर पर संजय रावत देवेन्द्र सिंह कुशवाह श्रीमती अनीता कुशवाह प्राचार्या, श्री मती पटेरिया, श्री मती विनीता सोनकिया, श्री मती रंजू पुरोहित, श्री मती आशा रावत, कंचन सिंह, पलक सोनकिया, मिलेंद्र विश्वकर्मा सर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *