विधुत विभाग की लापरवाही:संविदाकर्मी की पोल पर काम करते समय अचानक करंट आने से मौत
आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव बास रत्ना में विद्युत पोल पर काम कर रहे संविदा कर्मी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी पर गांव के ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
एत्मादपुर के गांव चिरहोली चावली निवासी (37 वर्षीय) कंबू खान पुत्र मुन्ना खान बुधवार की दोपहर करीब 2:00 बजे पड़ोस के ही गांव बास रत्ना में संबंधित फीडर से शट डाउन लेकर इलेक्ट्रिक का काम कर रहे थे। अचानक हाई टेंशन लाइन में करंट आ जाने से कंबू खान की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजन कंबू खान को सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन मृतक शव को लेकर उपखंड कार्यालय पहुंचकर लापरवाह फीडर इंचार्ज के विरुद्ध धरना दिया।
पुलिस और विद्युत अधिकारियों के पहुंचने पर उन्होंने मुआवजा का ऐलान किया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को शव ले जाने दिया।
अधिशासी अभियंता एके माथुर बताया कि संविदा कर्मी की मौत पर उन्होंने फिटर इंचार्ज की जांच करने की बात कही। इसके साथ ही मृतक संविदा कर्मी 7. 50 लाख रुपए की मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 10 हजार रुपए पेंशन के तौर पर मृतक की पत्नी को प्रति माह देने का आश्वासन दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।