टेडी बगिया में शटर के नीचे से मिलती है देशी शराब

National

टेडी बगिया में शटर के नीचे से मिलती है देशी शराब

जनपद आगरा: जिले के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेडी बगिया में 24 घण्टे देशी शराब मिलती है ।धड़ल्ले से देशी शराब ठेका संचालक शराब को बेचते हैं नियमानुसार ठेकों का समय सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक लेकिन टेडी बगिया के ठेका संचालको ने नियमों को ताक पर रख दिया है ।समय समाप्ति के बाद ठेका संचालक शटर के नीचे से देशी शराब बेचते हैं ।इन पर अंकुश लगाने में आबकारी विभाग भी मौन है ।यह ठेका संचालक 24 घण्टे देशी शराब बेचते हैं दुकान के अंदर एक युवक सोता है और रातभर शराब बेचता है ।समय समाप्ति के बाद शराब की कीमत बढ़ जाती है ।टेडी बगिया पर आप जब आओ तब पाओ शराब रात में किसी भी समय आंख खुल जाए ठेका पर जाओ देशी शराब खरीद लाओ ।ठेका संचालकों की बजह से क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है ।सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने बाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है ।

रिपोर्ट के अनुसार थाना ट्रांस यमुना के 100 फुटा रोड विनोद विहार ठेका देशी शराब ,सब्जी मंडी ठेका देशी शराब,जलेसर रोड ठेका देशी शराब,शाहदरा ठेका देशी शराब इन चारों देशी शराब के ठेकों पर धड़ल्ले से 24 घण्टे देशी शराब बेची जाती है ।जब आबकारी विभाग से शिकायत की जाती है तो विभाग कार्यवाही के नाम पर ढाक के तीन पात कर देता है ।ठीकठाक कार्यवाही न होने के कारण इन शराब ठेका संचालको के हौसले बुलंद हैं ।शराबी सूत्र बताते हैं कि इन ठेका संचालको के द्वारा आबकारी विभाग को महिनेदारी जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *