भाजपा के गुंडे भूमाफियाओं ने किया प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा

दिल्ली/एनसीआर

सोरखा में गुंडे भूमाफिया नहीं बनने देंगे बारातघर

भाजपा के गुंडे भूमाफियाओं ने किया प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा

  1. गुंडे भूमाफियाओं ने खसरा संख्या 388 को बना दिया 390
  2. गुंडे भूमाफिया दिन रात कर रहे हैं अवैध निर्माण,जिम्मेदार मौन

नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अधिकारियों को सख़्त आदेश दिए गए हैं कि कोई भी सरकारी जमीन पर कब्जा करता है या करते हुए पाया जाता है तो उस पर जमीन को कब्जा मुक्त कर बड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और आदेश के बाद लगातार प्रदेश में भूमाफियाओं पर कार्रवाई भी हुई है लेकिन नोएडा में भूमाफिया सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश को खुली चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे हैं इन गुंडे भूमाफियाओं को किसी प्रकार का कोई डर भय नहीं है दिन-रात सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण एंव कब्जा करने में लगे हुए हैं ।
कई बार गुंडे भूमाफियाओं की खबर प्रकाशित की और शिकायतें भी की गई लेकिन भ्रष्ट्र अधिकारियों की मिलीभगत के कारण इन भूमाफियाओं पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। खुलेआम जमीन पर कब्जा करने में लगे हुए हैं । ज्यादा शिकायत होने के बाद एक बार प्राधिकरण की टीम बुलडोजर के साथ कब्जा मुक्त करने आई तो गुंडे भूमाफियाओं ने उनके साथ हर दर्जे की बदतमीजी की एवं जमीन को कब्जा मुक्त नहीं होने दिया । भूमाफियाओं का कहना है कि मर जाएंगे या किसी को मार देंगे लेकिन जमीन को किसी भी हालत में कब्जा मुक्त नहीं होने देंगे ।
मिली जानकारी के अनुसार नोएडा प्राधिकरण के अधीन गांव सोरखा में शिव गेट के पास प्राधिकरण के द्वारा ग्रामीणों की सुविधा के लिए बारातघर बनना था और उसके लिए ही जमीन छोड़ी गई थी जिसकी खसरा संख्या 388 है ।लेकिन जमीन को देखते ही भूमाफियाओं के मुंह मे पानी आ गया और प्राधिकरण के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर खसरा संख्या 388 को 390 में बदल दिया और प्राधिकरण द्वारा बारातघर के लिए छोड़ी गई जमीन पर कब्जा कर लिया ।जिस जमीन पर ग्रामीणों के लिए बारातघर बनना था उस जमीन पर गुंडे भूमाफिया अपना घर बना रहे हैं ।सैकड़ों शिकायत एंव खबरें प्रकाशित करने के बाद भी जिम्मेदार आंख बंद करके बैठे हुए हैं।
गुंडे भूमाफिया दिन रात इस जमीन पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण कर रहे हैं किसी प्रकार की कोई कार्रवाई इन पर नहीं हो रही है बताया जा रहा है कि यह गुंडे भूमाफिया भाजपा सरकार के ही हैं।भूमाफिया स्वयं को भाजपा पार्टी का पदाधिकारी बताता है। ऊंची पहुंच और सत्ता में सरकार होने के बावजूद प्राधिकरण की जमीन गुंडे भूमाफिया से कब्जा मुक्त नहीं हो पा रही है। गुंडे भूमाफिया एवं कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के कारण प्रशासन नतमस्तक हो गया है।
अभी कुछ समय पहले प्राधिकरण के कुछ अधिकारी टीम के साथ सोरखा शिव गेट के पास पहुंचे और जमीन की जांच पड़ताल की तो पाया गया कि जमीन खसरा संख्या 388 एवं प्राधिकरण की है। जानकारी करने के बाद जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए बुलडोजर चालू किया गया तो गुंडे भूमाफिया आग बबूला हो गए और टीम के साथ हर दर्ज की बत्तमीजी एवं अपने फर्जी कागज दिखाने लगे। पूरी तरह से अभद्रता एवं मारपीट पर उतारू हो गए। टीम को तुरंत ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोकनी पड़ी। भूमाफियाओं द्वारा बवाल खड़ा करने के कारण टीम बिना कार्रवाई करें उल्टे पैर लौट गई ।

खबर प्रकाशित करने पर मिलने लगी धमकियां
सोरखा शिव गेट के पास खसरा संख्या 388 जमीन प्राधिकरण की है और इस जमीन पर ग्रामीणों की सुविधा के लिए बारातघर बनना था लेकिन अब जमीन गुंडे भूमाफियाओं के चंगुल में है ।भूमाफियाओं ने खसरा संख्या 388 को 390 कर रखा और अवैध निर्माण कर रहे हैं।इस जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर यूपी न्यूज एक्सप्रेस ने कई बार सच्चाई उजागर की जनहित में खबर को प्रकाशित किया गया ।खबर प्रकाशित होते ही भूमाफिया बौखला गए और यूपी न्यूज एक्सप्रेस के संपादक को जगह जगह से धमकियां दिलाने लगे।अलग अलग लोग फोन कर रहे हैं और हर प्रकार की धमकियां दे रहे हैं ।कुछ तो बोल रहे हैं कि इस जमीन के मामले को भूल जाओ नहीं अपनी जान से हाथ धो बैठोगे ।क्या सच्चाई लिखना इतना गुनाह कि जान से मारने की धमकियां तक मिलने लगी ।

अब देखने वाली बात यह होगी कि इन गुंडे भूमाफियाओं पर कार्यवाही होने के बाद जमीन कब कब्जा मुक्त होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *