थाना बिसरख पुलिस और लूट/छिनैती करने वाले शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़
नोएडा। थाना बिसरख पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक स्पलेन्डर मोटरसाइकिल जिसपर एक संदिग्ध व्यक्ति सवार था को न्यू हैबतपुर टी पाइन्ट के पास रूकने का इशारा किया गया किन्तु वह नहीं रुका और तेज रफ्तार से यूटर्न लेकर नया हैबतपुर गांव के पीछे कब्रिस्तान की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर रास्ता खराब होने के कारण उपरोक्त मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई जिसपर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति खाली जगह की तरफ भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अवैध असलाह से फायर करने लगा। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश नकीब उर्फ हासिम पुत्र छिद्दू मिस्त्री निवासी लोकप्रिय विहार, खोडा कॉलोनी, थाना खोडा जिला गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष को पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक स्पलेन्डर मोटरसाइकिल रंग काला बिना नम्बर प्लेट व मु0अ0सं0 521/2024 धारा 309(4) बीएनएस से सम्बन्धित लूटी गई चेन बिक्री के 20,450 रूपये बरामद हुए है। घायल बदमाश के द्वारा बताया गया कि मैने अपने साथी के साथ व्हाइट ओर्चिट सोसायटी के सामाने से एक महिला के गले से चेन छिनी थी। आज भी बदमाश लूट/छिनैती की घटना की फिराक में घूम रहा था। घायल बदमाश के विरूद्ध दर्जनो अभियोग पंजीकृत है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व अन्य विस्तृत जानकारी की जा रही है। बदमाश के अन्य साथी की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है। शीघ्र ही इसके साथी को भी गिरफ्तार किया जायेगा।
अभियुक्त का विवरणः
नकीब उर्फ हासिम पुत्र छिद्दू मिस्त्री निवासी लोकप्रिय विहार, खोडा कॉलोनी, थाना खोडा जिला गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष।