मछलीशहर में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी की उपस्थिति में चयनित लेखपालों को वितरित किया गया न्युक्ति पत्र

दिल्ली/एनसीआर

मछलीशहर में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी की उपस्थिति में चयनित लेखपालों को वितरित किया गया न्युक्ति पत्र।

जौनपुर ब्यूरो,, सुनील मिश्रा

जौनपुर। जिले में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ निर्देशानुसार UPSSSC में चयनित कुल 7,720 लेखपालों की नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण के क्रम में आज तहसील मछलीशहर सभागार में नवनियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र जिले से राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, मछलीशहर के उपजिलाधिकारी श्रीकेश कुमार राय, एंव उपजिलाधिकारी न्यायिक निखिल राजपूत के हाथों संयुक्त रूप से वितरित किया गया। इस दौरान सांसद ने न्युक्ति पत्र प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को सांसद ने कहा, आप सभी अपनी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जनता की सेवा में आप सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगी। आप लोग अपनी पूरी क्षमता और दक्षता के साथ शासन प्रशासन के कार्यों और दाईत्वों को पूरा करेंगे सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं ज्ञापित कीं। इस दौरान कार्यक्रम में कार्यकर्ता तहसील के क्रमचारी सहित अधिकारी एंव बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *