सिंभावली में स्कूली वाहन अनियंत्रित होकर गहरे नाले में पलटे खाते हुए गिरा ,कई बच्चे हुए घायल
गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़ । सिंभावली क्षेत्र के गांव खागोई के पास स्कूली बच्चों से खचाखच भरी एक वैन अनियंत्रित होकर गहरे नाले में कई पलटे खाते हुए गिर गई जिसमें कई बच्चे घायल गंभीर रूप हो घायल गए।
अभिभावक इंतेजार अली निवासी खागोई ने जानकारी देते हुए है बताया ही कि स्कूल के वाहन में उसके गांव ही काफी बच्चे रझैडा में
में स्थित एसजीवी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने के लिए जाते है जो आज सुबह बृहस्पतिवार को गांव के बच्चें स्कूल वाहन में सवार होकर जा रहे थे। तभी गांव के बाहरी साइड पर वाहन खराब हो गया। चालक ने समय देखते हुए अन्य बच्चों को लेकर आ रहे दूसरे वाहन में बैठा दिया।
चालक बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ चल दिया।रास्ते में भैसा बुग्गी बचाने को लेकर वह अनियंत्रित होकर गहरे नाले में पलटे खाते हुए गिर गई।
जिसमें करीब 19 बच्चे सवार थे।
सूचना मिलते ही अभिभावकों में हड़कंप मच गया।वही स्कूल स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर वाहन को बाहर निकलवाया।
वही देखा जाए तो शायद सम्बंधित विभाग किसी बढ़े हादसे का कर रहा इंतेजार।
थाना थाना प्रभारी अंडरट्रेनिंग सीओ पीयूष कुमार का कहना है की जानकारी मिलते ही स्कूली वाहन को हिरासत में लेकर चालान कर दिया गया है वही अन्य बाकी स्कूलोँ के वाहन की फिटनेस और दस्तावेज लगातार चेक किए जा रहे हैं ।