सिंभावली में अंडरट्रेनिंग सीओ ने नवनिर्माण हेतु चौकी की आधारशिला रखी
हापुड़: सिंभावली क्षेत्र में स्थित हरोड़ा मोड फ्लाईओवर के नीचे अतिव्यस्त चोहराहा है जहां से अलग-अलग गावों के लिए कई रास्ते जा रहे है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को मदद मिलेगी।
जानकारी देते हुए बताया है कि नवनिर्माण हेतु चौकी की आधारशिला रखी गई
चौकी निर्माण होने पर क्योंकि आने जाने वाले ग्रामीणों को पुलिस की सहायता मिलना हर संभव है क्योंकि चौकी पर हर समय पुलिस सदैव तत्पर रहेगी। इस मौके एसएसआई वासुदेव सिंह,कांस्टेबक आकाश चौहान और सन्नी कुमार समेत लोग मौजूद रहे।