मंदिर की जमीन पे घर बनाकर किए थे अवैध कब्जा, बुलडोजर ने उसे एक झटके में ढहाया।
जौनपुर ब्यूरो,, सुनील मिश्रा
जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ऊदपुरगेल्हवा गांव में मंदिर खाते की जमीन पर कब्जा करके दो सालों से निर्माण किए गए लोगों के अवैध कब्जे पर बदलापुर तहसील प्रशासन ने बुलडोजर लगातार खाली कराया। इससे क्षेत्र में आस्थावान लोगों के चहरों पर खुशी फैल गई।
जानकारी के अनुसार जौनपुर डीएम रविंन्द्र कुमार मादड़ द्वारा शासकीय ग्राम सभा की भूमियों पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटवाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में बदलापुर के उपजिलाधिकारी संतबीर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण एंव तहसील के तेजतर्रार तहसीलदार राकेश कुमार के बेहतरीन नेतृत्व में होकर तहसील के लेखपाल अतुल तिवारी एंव चंद्रशेखर व सुरक्षा कर्मियों के साथ मौके पर उपस्थित हो कर। मंदिर की चिन्हित हुई जमीन पे अवैध निर्माण एंव कब्जे को बुलडोजर लगवाकर खाली करवाते हुए जमीदोज करवा दिया गया।
बताते चलें कि तहसील क्षेत्र के ऊदपुरगेल्हवा गांव में आराजी सं.1569 रकबा 32 डिसमिल पर गांव के अच्छेलाल पुत्र मंगू एंव राजेश पुत्र छोटेलाल और राज पुत्र बलिकरन द्वारा पिछले दो सालों से अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया गया था। उक्त अवैध कब्जे को हटाने की हिदायत तहसीलदार द्वारा राजस्व टीम द्वारा लोगों को दिया गया पर उक्त लोग कब्जा हटाएं नहीं। जिस बात की सिकायत पत्र गांव के लोगों द्वारा पुनः दिया गया, जिसपर तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करवाते हुए अबैध कब्जे बुलडोजर लगवाकर मुक्त करवा दिया गया जिससे लोगों में खुशी देखी गई।
इस दौरान बदलापुर तहसीलदार राकेश कुमार बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा एंव अतिक्रमणों को मुक्त करवाने का जिलाधिकारी द्वारा विशेष अभियान चल रहा है। एसी भूमियों पर अतिक्रमण या कब्जा जो भी किए हैं वह किसी भी दशा में खाली होगें। लोग देख भी रहे हैं कि बुलडोजर इस कार्य को पूरे प्रदेश में तेज गति से कर रही है। जो लोग सार्वजनिक भूमियों पे कब्जा व अतिक्रमण किए हैं वह स्वतः उस जमीन को खाली कर लें अन्यथा प्रशासन का बुलडोजर मुक्त करवाने का कार्य करेगा।