भंय मुक्त वातावरण व जनसहयोग में नए थाना प्रभारी की रहेगी प्राथमिकता, पूर्व प्रभारी के छाप को भी देगें गति

Video News

भंय मुक्त वातावरण व जनसहयोग में नए थाना प्रभारी की रहेगी प्राथमिकता, पूर्व प्रभारी के छाप को भी देगें गति

जौनपुर ब्यूरो,, सुनील मिश्रा

जौनपुर। जिले के महराजगंज में नवागत थाना प्रभारी, जनता के लिए सहयोगी मिजाज तो अपराधियों के लिए तीखे मिजाज के जाने जाते हैं। नए थाने पर पहुचाने के बाद थाना प्रभारी अश्विनी दुबे ने कहा, अपराधियों साथ भय मुक्त क्षेत्र और क्षेत्र में फरियादियों को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। नए थाना प्रभारी अश्विनी दूबे, कमान संभालने के बाद उक्त बातें कही। कहा कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जो जिम्मेदारी दी गई है। उस पर खरा उतरना बड़ा प्रयास रहेगा। विते दिन नवागत थानाध्यक्ष ने थाने पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने के बाद, थाने के सभी उप निरीक्षकों, महिला व पुरुष आरक्षियों के साथ बैठक भी किए। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्हौने बताया कि, गांव व क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने को प्राथमिकता देगें। साथ ही शांती व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरे प्रयास किये जाएगे। जिसके लिए शीघ्र ही सुरक्षा समिति के गठन किया जाएगा। बताते चलें कि पूर्व के थाना प्रभारी रहे दिव्यप्रकाश सिंह जनता के सहयोग और अपराधियों पर कार्यवाही के लिए लोगों में बहुत पसंद किए गए। नवागत थानाध्यक्ष भी अन्य थानों पर अपनी छाप छोड़ रखी हुई है इस रफ्तार को अपने तरिके और गति देगें यह उम्मीदें दिखाई दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *