आगरा के आवास विकास सेक्टर सात, सिकंदरा के रहने वाले 24 साल के डीईआई से बीटेक कर रहे सिद्धांत गोविंदम अपने दोस्त कॉलोनी के रहने वाले शुभम गुप्ता, अपर्णा प्रेम अपार्टमंट सिकंदरा निवासी सिद्धार्थ और पुष्पांजलि गार्डनिया निवासी शशांक के साथ भारत न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्राफी का मुकाबला देखने के लिए जेसीबी चौराहा शास्त्रीपुरम पर पहुंचे। यहां चारों मोबाइल पर मैच देख रहे थे। रात नौ बजे बाइक सवार तीन युवक आए, आरोप है कि युवकों ने चारों दोस्तों से पूछा यहां क्यों खड़े हैं, रंगाबजी में उनसे रुपये मांगने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर दी।
बीटेक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या
युवकों का विरोध करने पर उन्होंने चाकू से हमला कर दिया, बीटेक छात्र सिद्धांत गोविंदम के एक के बाद एक कई चाकू पेट में मारे, उसके साथियों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। इसके बाद युवक फरार हो गए। सिद्धांत के दोस्तों ने 112 नंबर पर कॉल की, इसके बाद पुलिस पहुंची।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस बीटेक छात्र की हत्या करने वाले हमलावरों को पहचानने के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगला रही है। वहीं, छात्र के परिजन भी पहुंच गए, उनका रो रोकर बुरा हाल है। एसीपी आदित्य सिंह का कहना है कि चारों दोस्त पार्टी करने के लिए जेसीबी चौराहे पर आए थे, घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई।