जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक
निर्वाचन नामावलियों के घर-घर सत्यापन के कार्य को सफल बनाने के लिए समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका
गौतमबुद्ध नगर। जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा आज कलेक्ट्रेट के सभागार में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण और पुनरीक्षण पूर्व की विभिन्न गतिविधियों हेतु निर्धारित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सभी मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका सम्मिलित है। जनपद की मतदाता सूची को गुणवत्ता परक एवं मानकों के अनुरूप तैयार करने के उद्देश्य से आयोग द्वारा आगामी 20 अगस्त से 18 अक्टूबर 2024 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं पुनरीक्षण से पूर्व की गतिविधियों के अंतर्गत अभियान संचालित किया जा रहा है। आयोजित होने वाले अभियान में सभी नए मतदाताओं का नाम सम्मिलित हो सके तथा जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काटा जाना है उनका डीलीशन हो सके एवं त्रुटिपूर्ण मतदाताओं के नाम एवं पते में त्रुटि को सही करने का यह विशेष अवसर है। सभी राजनीतिक दल अपने अपने बूथ लेवल एजेंट तैयार करते हुए उनकी सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने की कार्यवाही करते हुए इस अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन नए मतदाताओं की आयु आगामी 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण होने जा रही है या जिनके नाम अभी मतदाता सूची में दर्ज नहीं है और उनकी आयु 18 वर्ष है सभी का चिन्हीकरण करते हुए नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की कार्यवाही सभी राजनीतिक दलों द्वारा विशेष योगदान करते हुए सहयोग प्रदान किया जाए ताकि जनपद गौतम बुद्ध नगर की मतदाता सूची भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप तैयार किया जाना संभव हो सके। अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीएलओ द्वारा 20 अगस्त से 18 अक्टूबर 2024 तक निर्वाचक नामावली के घर-घर सत्यापन की कार्रवाई की जाएगी, जिसमें मतदाता सूची में पंजीकृत परिवार के सदस्यों को एक ही अनुभाग और एक ही मतदेय स्थल पर रखा जाएगा। मतदाता सूची में दर्ज मतदाता के विवरण यथा नाम, पिता का नाम, पता आदि में किसी प्रकार की त्रुटि है या मकान संख्या, अनुभाग त्रुटि पूर्ण है तो उसे ठीक करने की कार्यवाही की जाएगी। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा की किसी मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचने में अधिक दूरी तय न करनी पड़े। मतदाता सूची में दर्ज मृतक मतदाता, स्थायी रूप से शिफ्ट मतदाता एवं मतदाता सूची में एक से अधिक बार दर्ज मतदाताओं को मतदाता सूची से शत् प्रतिशत हटाया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्री रिवीजन एक्टिविटीज एवं रिवीजन एक्टिविटीज के तहत मतदाता सूची में दर्ज सभी प्रकार की त्रुटियों को दूर करने की कार्रवाई की जाएगी तथा छूटे हुए व संभावित मतदाताओं का चिन्हीकरण भी किया जाएगा। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, संबंधित अधिकारी गण एवं समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।