वाराणसी।ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आवेदकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर से ड्राइविंग ट्रैक पर नई गाड़ियों से टेस्ट देना होगा। आईटीआई करौंदी परिसर में नया ड्राइविंग ट्रैक तैयार किया जा रहा है। वहीं आवेदकों का टेस्ट लेने के लिए नई गाड़ियां मंगाई जाएंगी। अगले माह तक काम पूरा होने की उम्मीद है। टेस्ट पास करने वाले आवेदकों को ही ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाएंगे।
करौंदी के ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट में एक किलोमीटर लंबा ड्राइविंग ट्रैक बनाया गया है। यहां आवेदन अपनी गाड़ियां लेकर जाते हैं और टेस्ट देते हैं। हालांकि अप्रैल माह से यह व्यवस्था बदल जाएगी। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट के लिए नई गाड़ियां मंगवाई जा रही हैं।
इन चार पहिया गाड़ियों की स्पीड लिमिट तय होगी। इनकी अधिकतम स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक नहीं होगी। इनका इस्तेमाल सिर्फ टेस्ट के लिए किया जाएगा। ड्राइविंग ट्रैक पर सिग्नल और सेंसर लगाने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। टेस्ट के लिए घुमावदार रास्ते और छोटे पुल भी बनाए गए हैं।