भारतभारी क्षेत्र के विद्यालय में दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया,
सूरज गुप्ता/ शोहरतगढ़/सिद्वार्थनगर।
नगर पंचायत शोहरतगढ़ के रेलवे स्टेशन के सामने स्थित वीरेन्द्र सिंह ग्रामीण स्टेडियम छतहरी में खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। आयोजित 31वें जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन पर पुरस्कार वितरण किया गया। खिलाड़ी पुरस्कार पाकर खुश रहें। एथलेटिक्स वर्ग में ओवरऑल चैंपियनशिप 409 अंकों के साथ नौगढ़ तहसील प्रथम स्थान और 394 अंकों के साथ बांसी द्वितीय स्थान और 176 अंकों के साथ शोहरतगढ़ तृतीय स्थान पर रहा। सांस्कृतिक वर्ग में ओवरआल चैंपियनशिप शोहरतगढ़ को हासिल हुआ। 31वें जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में तमाम प्रतिभाएं निकालकर प्रदेश व देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन कर रही हैं। छिपी प्रतिभाओं के हुनर को उचित मार्गदर्शन और कुशल प्रशिक्षकों के देखरेख में संवारने की जरूरत है। संयुक्त शिक्षा निदेशक ओमप्रकाश मिश्रा ने प्रतिभागी खेल में प्रति बीवी भाग करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। खेल को हार जीत के लिए नहीं बल्कि खेल में मिली सीख को समझना चाहिए। असफलता व चुनौती को स्वीकार कर सफलता के लिए रास्ता खोजना चाहिए। सफल होने के लिए परिश्रम बेहद जरूरी है। मुख्य अतिथि विधायक व विशिष्ट अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल, शील्ड देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में जनपद के समस्त तहसीलों से 36 माध्यमिक विद्यालयों व जनपद के बेसिक विभाग के कस्तूरबा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोइरीडीहा की टीमों की भी प्रतिभागिता रही। इस दौरान विधायक विनय वर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) ओम प्रकाश मिश्रा, डीआईओएस सोमारू प्रधान, आयोजक विद्यालय प्रधानाचार्य विक्रम प्रसाद यादव, रामविलास यादव, हौसला प्रसाद, मुश्तन शेरुल्लाह, शम्भू गुप्ता, सच्चिदानन्द, मनोज चौरसिया, दौलत राम, हरिश्चन्द्र यादव, प्रीती जायसवाल, उपेन्द्र उपाध्याय, पृथ्वी पाल, गुलाम हुसैन, सुनील कुमार आदि लोग मौजूद रहें।