एडीसीपी नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्र द्वारा थाना सेक्टर-20 पर गोष्ठी आयोजित कर सभी विवेचकों व आमजन को तीनों नये कानूनों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया
गौतमबुद्धनगर : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी नोएडा श्री रामबदन सिंह के पर्यवेक्षण में एडीसीपी नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्र द्वारा थाना सेक्टर-20 पर गोष्ठी आयोजित कर सभी विवेचकों व आमजन को तीनों नये कानूनों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। उनके द्वारा तीनों नये कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023) में महत्वपूर्ण बदलावो के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि नये कानून आमजन की सुविधा हेतु बनाये गये है जिनका अनुकूल रूप से पालन कराया जाये। बीट पुलिसकर्मियों द्वारा स्थानीय नागरिकों को तीनों कानूनों के बारे में जागरूक किया जाये व अग्रिम सभी वैधानिक कार्रवाई नये कानूनों के तहत प्रक्रियाओं का पालन करते हुए की जाये।