एसीपी-3 सेन्ट्रल नोएडा द्वारा थाना इकोटेक-3 पर गोष्ठी आयोजित कर विवेचकों व आमजन को तीनों नये कानूनों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया
गौतमबुद्धनगर : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा श्रीमती सुनिति सिंह द्वारा थाना सूरजपुर व एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा श्री हृदेश कठेरिया द्वारा थाना बिसरख व एसीपी-1 सेन्ट्रल नोएडा द्वारा थाना फेस-3, सेक्टर-63 एसीपी-2 सेन्ट्रल नोएडा द्वारा थाना बादलपुर व एसीपी-3 सेन्ट्रल नोएडा द्वारा थाना इकोटेक-3 पर गोष्ठी आयोजित कर विवेचकों व आमजन को तीनों नये कानूनों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। उनके द्वारा तीनों नये कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023) में महत्वपूर्ण बदलावो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि विधिक कार्रवाई में नये कानूनों के तहत ही सभी प्रक्रियाओं का अनुपालन कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाये। फोरेंसिक टीम से अनिवार्य रूप से घटनास्थल का निरीक्षण कराया जाये व साक्ष्यों व महत्वपूर्ण तथ्यों का संरक्षण/संकलन करते हुए नये प्रावधानों के अंतर्गत ही वैधानिक कार्रवाई की जाये।