पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ चार कुख्यातों को पुलिस ने बड़ी मसक्कत से पकड़ा

Video News

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ चार कुख्यातों को पुलिस ने बड़ी मसक्कत से पकड़ा


गौतमबुद्धनगर। अंतर्गत थाना फेस-3 की पुलिस और लूट,चोरी करने वाले बदमाशो के बीच मुठभेड़ में चार कुख्यात लोगों को पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार थाना फेस-3 पुलिस और लूट करने वाले बदमाशो के बीच चेकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश जिसमें 1.धीरेन्द्र उर्फ वीर सिंह उर्फ लम्बू पुत्र अंगद नि. कुनहेटा थाना बीमार हमीरपुर हाल पता गली नं0 12 छोटा पार्क के पास छिजारसी थाना सैक्टर 63 गौतमबुद्धनगर, 2.पुरषोत्तम मौर्य पुत्र दिनेश नि. परसिया, थाना बिसौली बदायुँ हाल पता सुजाता चौक के पास चोटपुर कालोनी थाना सैक्टर 63 गौतमबुद्धनगर 3.इमरान उर्फ चाचा पुत्र करामत नि0 शाहपुर रजेडा थाना धनौरा अमरोहा विपिन शर्मा का मकान गली नं. 6 पीली बिल्डिंग छिजारसी थाना सैक्टर-63 गौतमबुद्धनगर गढी गोल चक्कर के पास खाली पडे मैदान से गिरफ्तार किया गया है। एंव 4. सुधीर गुप्ता पुत्र चेतराम गुप्ता नि. आईटीआई कालोनी थाना रोजा शाहजाहँपुर को पर्थला गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। बदमाश धीरेन्द्र , पुरषोत्तम , इमरान द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में तीनो बदमाशो के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गये। बदमाश धीरेन्द्र , पुरषोत्तम , इमरान के कब्जे से तीन अवैध तमन्चा मय तीन खोखा कारतूस, तीन जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल यामाहा एमटी जोकी ई पुलिस स्टेशन क्राईम ब्राँच दिल्ली से चोरी है। बदमाश धीरेन्द्र , पुरषोत्तम , इमरान अपने साथी सुधीर गुप्ता को लूटे,चोरी किये मोबाइल बेचते है । बदमाशो से 14 मोबाइल भिन्न भिन्न कम्पनी के व चोरी की एक मोटरसाइकिल 8 हजार रुपये नगद बरामद हुए है। उक्त बदमाश एनसीआर क्षेत्र में राह चलते लोगो से मोबाइल स्नैचिंग व चोरी करने के अभ्यस्त अपराधी है। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध विभिन्न थानों में विभिन्न अभियोग पंजीकृत है। घायल बदमाशो को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है, अन्य जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *