22 जुलाई टप्पल अलीगढ़ मैं गरजेंगे चौधरी राकेश टिकैत : अशोक भाटी

Video News

22 जुलाई टप्पल अलीगढ़ मैं गरजेंगे चौधरी राकेश टिकैत : अशोक भाटी

नोएडा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत आगमन पर जिला अध्यक्ष अशोक भाटी सहित सभी भाकियू नेताओं ने मुलाकात की । 22 जुलाई 2024 टप्पल अलीगढ़ होने वाले आंदोलन पर चर्चा की गई इस आंदोलन का नेतृत्व राष्ट्रीय प्रवक्ता भाकियू चौधरी राकेश टिकैत करेंगे। यह जानकारी जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने दी। 8 जुलाई को आयोजित ऐतिहासिक सफल पंचायत के बाद, किसान नेताओं ने नोएडा में राकेश टिकैत से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं और आंदोलन की रणनीतियों पर भी चर्चा की।
8 जुलाई को आयोजित पंचायत में हजारों किसानों की उपस्थिति ने नोएडा प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन को चुनौती दी। इस जनसमूह को देख कर प्रशासन को धरना समाप्त करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस सफल आयोजन की राकेश टिकैत ने भी सराहना की।
इस दौरान, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, जिला अध्यक्ष अशोक भाटी, दादरी के जिला अध्यक्ष मनोज मावी, रविंद्र भगत, प्रमोद टाइगर, संदीप अवाना, परवीन बाबा, रविंद्र भाटी, विपिन तंवर, सिंहराज गुर्जर, शैलेश बेसोया सहित कई अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया जैसे 64.7% अतिरिक्त मुआवजा और 10% आवासीय भूखंड जैसी विभिन्न मांगों पर 22 जुलाई 2024 को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले टप्पल अलीगढ़ में होने वाले बड़े आंदोलन में नोएडा से आगरा तक के किसानों की संयुक्त समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। अशोक भाटी ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर से भारी संख्या में किसान इस आंदोलन में शामिल होंगे।
8 जुलाई की पंचायत के दौरान, जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने 12 जुलाई को लखनऊ में होने वाली बोर्ड बैठक में किसानों के मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा का आश्वासन दिया था । इस आंदोलन में नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण के सभी अधिकारी उपस्थित होंगे।
सुभाष चौधरी ने कहा, “नोएडा प्राधिकरण को 8 जुलाई 1 दिन की सांकेतिक पंचायत कर जगाने का काम किया गया है। अगर प्रशासन किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करता, तो अगली महापंचायत में नोएडा को गाजीपुर बॉर्डर बना देंगे।” राकेश टिकैत ने संगठन को मजबूत करने और सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए कहा कि सभी क्षेत्रवासियों की समस्याओं का बिंदुवार निस्तारण नोएडा प्राधिकरण द्वारा करना आवश्यक है।
यह आंदोलन क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को उजागर करने और उनके समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। राकेश टिकैत के नेतृत्व में इस आंदोलन को व्यापक समर्थन मिलने की उम्मीद है। अशोक भाटी ने बताया कि इस आंदोलन के बाद किसानों की मांगों पर क्या निर्णय लिया गया, इसकी जानकारी भी पंचायत मे साझा की जाएगी।
नोएडा में 8 जुलाई को आयोजित सफल पंचायत और आगामी 22 जुलाई को टप्पल अलीगढ़ में प्रस्तावित बड़े आंदोलन से यह स्पष्ट होता है कि भारतीय किसान यूनियन किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर है। राकेश टिकैत के नेतृत्व में यह आंदोलन किसानों की आवाज़ को बुलंद करेगा और उनकी समस्याओं का समाधान करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *