थाना बिसरख पुलिस और लुटेरे बदमाशो के बीच मुठभेड़
ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अपाचे मोटरसाइकिल जिसपर 02 संदिग्ध व्यक्ति सवार थे को एटीएस गोल चक्कर पर रूकने का इशारा किया गया किन्तु नहीं रुके और तेज रफ्तार से यूटर्न लेकर जलपुरा पुस्ता की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उपरोक्त मोटरसाइकिल रास्ता खराब होने के कारण फिसलकर गिर गई एवं मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अवैध असलाह से फायर करने लगे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश 1.सूरज शर्मा पुत्र बृजमोहन शर्मा निवासी श्रीराम भवन सोसाइटी, जनकपुरी, थाना साहिबाबाद, जिला गाजियाबाद उम्र 25 वर्ष को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
घायल बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 2 जिन्दा कारतूस .315 बोर व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल रजि0 नं0 यूपी 17 पी 4009 व लूटी हुई 02 पीली धातु की चैन बरामद हुई है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। बदमाश का साथी अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश हेतु कांबिंग जारी है। घायल बदमाश के विरूद्ध दर्जनो अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य विस्तृत जानकारी की जा रही है।