थाना सेक्टर-39 पुलिस व दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त के बीच मुठभेड़
नोएडा।थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सदरपुर में नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना में वांछित अभियुक्त उदयवीर पुत्र राजवीर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था।
आज दिनांक 09.07.2024 को थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से प्राप्त लोकेशन के आधार पर अभियुक्त की तलाश की जा रही थी, अभियुक्त के थाना क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर-42 के जंगल में छुपे होने की सूचना पर पुलिस द्वारा कांबिंग की गई। इसी दौरान उपरोक्त घटना के वांछित अभियुक्त उदयवीर पुत्र राजवीर निवासी सेक्टर-45, सदरपुर, थाना सै0-39, नोएडा मूल निवासी सकतपुरथाना मांठ, जनपद मथुरा उम्र 20 वर्ष के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया था। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त उदयवीर पुत्र राजवीर पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।