रायबरेली।कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष रायबरेली सांसद राहुल गांधी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे हैं।रायबरेली में अपने दौरे के पहले दिन राहुल गांधी ने दलित छात्रों से संवाद किया।इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि
डॉ. आंबेडकर के विचार समाज से आए हैं, देश का हर दलित आंबेडकर है,डॉ. आंबेडकर ने संविधान के माध्यम से दलितों को शक्ति दी है।राहुल गांधी ने यहां बरगद चौराहा के पास मूल भारती छात्रावास के दलित छात्रों के एक समूह से संवाद करते हुए यह बात कही।
राहुल गांधी ने कहा कि दलितों के साथ जो हजारों साल में अन्याय और भेदभाव हुआ है डॉ. आंबेडकर ने वो ध्यान में रखकर संविधान बनाया है।देश की हजारों साल की संस्कृति और महापुरुषों के विचार देश के संविधान में हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में संविधान की आवाज को दबाया जा रहा है,देश में दलितों की आबादी 15 प्रतिशत है,लेकिन इसके अनुपात में देश की टॉप कंपनियों के मालिक और सीईओ दलित समाज से नहीं हैं।राहुल ने कहा कि संविधान आपको बराबरी का अधिकार देता है और अब इसे ही खत्म करने की साजिश रची जा रही है।देश के संविधान को बचाना हमारी जिम्मेदारी है।आंबेडकर जी ने कहा था कि संगठित बनों, शिक्षित बनो और संघर्ष करो। दलित समाज को इसी तरह अपने हक को प्राप्त करना होगा।