किसान नेता ने पिता की जयंती को अनोखे अंदाज में मनाया
नोएडा:-भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष एंव अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के अध्यक्ष अशोक भाटी ने अपने पिता की 85 वीं जयंती को एक अनोखे अंदाज में मनाया ।जयंती के शुभ अवसर पर सलारपुर में मीठे शरबत की छबील लगाकर राहगीरों की सेवा की ।राहगीरों ने शरबत पीकर गर्मी में राहत की सांस ली ।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय हरशरण सिंह भाटी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया ।इस मौके पर अशोक भाटी ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा गरीबों व मजदूरों की आगे रहते थे ।उनके सादा जीवन व उच्च विचारों के बारे में आज भी लोग तारीफ करते हैं ।कार्यक्रम के दौरान जलकेश बाबू,हरि भगत,सिंह राज गुर्जर,विजय भाटी,कृष्ण भाटी, सुनील भाटी,रविन्द्र भाटी,निखिल चौधरी,जयंत चौधरी,सुधीर गुर्जर,पार्थ गुर्जर सहित परिवार के अन्य लोग उपस्थित रहे ।