निर्माता सतीश पांडेय ला रहे है “मकसद” 22 अगस्त से होगी लखनऊ में शूटिंग

Entertainment

निर्माता सतीश पांडेय ला रहे है “मकसद” 22 अगस्त से होगी लखनऊ में शूटिंग

आस्था आर्ट & मूवीज बैनर के तले होगी “मकसद” का निर्माण , मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे – विक्की सिंह

लखनऊ – फिल्म “मकसद”की शूटिंग डेट का अनाउंसमेंट हो चुका है । फिल्म की शूटिंग आगामी 22 अगस्त से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आस पास इलाकों में शुरू होगी । फिल्म “मकसद” बहुत ही कामयाब फ़िल्म बनेगी। इस की कहानी ही दास्तान बयां करेगी । इस फिल्म के निर्माता सतीश पांडेय हैं । सतीश पांडेय की बतौर निर्माता और आस्था आर्ट & मूवीज की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म के निर्देशक वीरेन्द्र पासवान है । जिन्होंने इसके पहले हिंदी मराठी सहित देश की कई भाषाओं में फिल्मों में शानदार निर्देशन किया है । और उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने टीम के साथ जमकर मेहनत करना शुरू कर दिया है और उसका रिजल्ट भी जल्द ही फिल्म में दिखाई भी पड़ेगा । इस में मुख्य अभिनेता के विक्की सिंह के साथ शियांजी शिंदे और जानी लीवर नजर आएंगे हैं । फिल्म के हीरो विक्की सिंह से बातचीत में बताया कि किसी भी फिल्म की सफलता से कई अच्छी और सकारात्मक चीजें निकलकर सामने आती हैं और उससे निर्माता और निर्देशकों को प्रोत्साहन मिलता है । हम इसी सफलता को भुनाने का काम करने जा रहे हैं । यह आगामी फिल्म “मकसद” अधिक मनोरंजन से भरपूर होगा । इसमें सस्पेंस, थ्रिलर और रहस्य रोमांच के साथ साथ ऐक्शन का तगड़ा कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा ।

आस्था आर्ट मूवीज के बैनर तले बनने जा रही जा रही फिल्म “मकसद” के निर्माता सतीश पांडेय है । निर्देशक वीरेन्द्र पासवान है। मुख्य कलाकार के रुप में विक्की सिंह ,शियाजी शिंदे, जानी लीवर नज़र आयेंगे। बाकी टीम और अन्य सहायक कलाकार चैन प्रक्रिया जारी है । और ज़्यादातर कलाकार थियेटर से ही लिऐ जाएँगे। ऐसा निर्देशक वीरेंद्र पासवान का कहना है। फिल्म के प्रचारक अरविंद मौर्या हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *