पदम विभूषण से सम्मानित भारत के पूर्व रक्षामंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री धरती पुत्र परम् श्रद्धेय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू जी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ श्रद्धेय नेता जी को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए l तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गयाl
रिपोर्ट – मोहिनी दीपचंद्र
इटावा। युगपुरुष समाजवादी पार्टी के संस्थापक पदम विभूषण से सम्मानित भारत के पूर्व रक्षामंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री धरती पुत्र परम् श्रद्धेय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू जी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ श्रद्धेय नेता जी को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए l तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गयाl
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू जी ने कहा किसानों, गरीबों,मजदूरों,बेरोजगारों, दलितों,अल्पसंख्यकों,समाज के निम्न वर्गो,पिछड़ों, भय ग्रस्त लोगों की एक सशक्त आवाज़, निडर, निर्भय, बेदाग छवि के नेता, भारत की सशक्त आवाज जन जन के न्याय के लिए लड़ने वाले योद्धा थे
श्री शाक्य जी ने कहा की नेता जी ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आवाज को संसद मै पहुँचाने का काम किया ।
1996 से पहले जब कोई सैनिक शहीद होता था तब उसके घर पर केवल उस सैनिक की टोपी परिजनों को दी जाती थी. अंतिम संस्कार सेना खुद कर देती थी.
नेता जी ने रक्षा मंत्री रहते हुए कानून पास कर नियम बनाया सैनिकों के शहीद होने पर उनके पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंपा जाए और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाए.
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी नेता जी के पद चिंन्हो पर चलकर हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने का काम कर रहें है
विचार गोष्ठी को सपा जिला अध्यक्ष के अतिरिक्त , सपा जिला महासचिव वीरु भदोरिया जी , विधायक राघवेंद्र गौतम, सर्वेश शाक्य, उपाध्यक्ष आशीष राजपूत, उत्तम सिंह प्रजापति, चच्चू शुक्ला, अनवार हुसैन, सिग्रेस यादव, कोषाध्यक्ष ब्रजेन्द्र यादव, उदयभान सिंह यादव, प्रवक्ता विक्की गुप्ता, उपदेश मिश्रा, राजपाल सिंह यादव, उमेश राजपूत डुल्ले, प्रवीन कुशवाहा, गुड्डू मंसूरी, आशीष पटेल, अखिलेश वर्मा, शहर अध्यक्ष अब्दुल अंसारी, डॉ संतोष राठौर, जय सिंह चौहान, सफी अहमद बालक, अविनाश कुशवाहा सभासद, कमलेश यादव, एड o राजू यादव, गोरखनाथ वर्मा , सीताराम कश्यप, हुकुम सिंह यादव, देवेंद्र भदोरिया, पप्पू यादव, शशी यादव, मालती यादव, सत्यवती यादव, वी के यादव, कमलेश यादव, सर्वेश जोशी अबधपाल, आंनद गोयल, अंकुर यादव, आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।