पूर्व प्रधान ने घुडा मजरा की समस्याओं से एसडीएम किरावली को कराया अवगत
अछनेरा : ब्लॉक अछनेरा के अंतर्गत खेरा बाकंदा के मध्य घुडा में बनी पोखर में जल भराव होने के कारण घुड़ा निवासियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और संक्रामक बीमारी फैलने भी का अंदेशा बना हुआ है इसी समस्या को लेकर खेड़ा बाकंडा के पूर्व प्रधान गया प्रसाद शर्मा ने आज एसडीएम किरावली सचिन राजपूत के समक्ष समस्या के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र देकर जल्द से जल्द समस्या का निवारण करने के लिए आग्रह किया एसडीएम किरावली ने तत्काल प्रभाव से वी डी ओ अरुण कुमारअछनेरा को समस्या समाधान के लिए आदेश दिए हैं पूर्व प्रधान का कहना है उक्त समस्या के लिए पहले कई बार उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रार्थना पत्र दे चुके हैं और बताया मैं इस समस्या को समाधान करने के बाद ही शांत बैठूंगा यह समस्या एक व्यक्ति की नहीं है यह समस्या जन मानस की समस्या है इस जल भराव से कभी भी संक्रामक बीमारी फैल सकती है