वायु प्रदूषण की बढ़ती चिताओं को दूर करने व स्वच्छ वायु के लिए गौतमबुद्धनगर फोरम फॉर क्लीन एयर का किया गया शुभारंभ
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने फॉरम फॉर क्लीन एयर का किया विधिवत उद्घाटन
जनपद में वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु व्यापक स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम किए जाएं आयोजित: डीएम
गौतम बुद्ध नगर : वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली समस्या की गंभीरता हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रही है। वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के स्वास्थ्य प्रभावों को कम करने की दिशा में काम करने के लिए सरकार और नागरिकों की सामूहिक ऊर्जा को एक साथ लाने के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में लंग केयर फाउंडेशन द्वारा संचालित फोरम फॉर क्लीन एयर का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया।
जिलाधिकारी ने आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सामूहिक कार्यवाही और प्रभावी रणनीतियों को महत्व देते हुए कहा कि वायु प्रदूषण व जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली समस्या के निवारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी गण एवं आम नागरिक भी इसको जन आंदोलन का रूप प्रदान करें और समाज के प्रत्येक वर्ग को वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन से होने वाली हानियों के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराये और उनको बताएं कि किस प्रकार से इसको कम किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन पर जनपद के स्कूल, कॉलेज एवं औद्योगिक संस्थानों में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए, तभी हम लोग वायु प्रदूषण जैसी समस्या से निजात पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण को किस प्रकार से कम करना है यह हम सब का दायित्व है, इसलिए हम सब अपने इस दायित्व का निर्वहन करते हुए स्वयं और अधिक से अधिक लोगों को वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने में सहयोग देने के लिए प्रेरित करें।
वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों को संबोधित करने के लिए, गौतम बुद्ध नगर फोरम फॉर क्लीन एयर का आयोजन, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड-होल्डिंग सोशल इम्पैक्ट ट्रस्ट लंग केयर फाउंडेशन (एलसीएफ) द्वारा अपने कार्यक्रम डॉक्टर्स फॉर क्लीन एयर एंड क्लाइमेट एक्शन (डीएफसीए) के माध्यम से, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) और भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सहयोग से किया गया, जहां विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने स्वच्छ वायु और जलवायु परिवर्तन के लिए सुधारात्मक और सकारात्मक परिवर्तन के लिए सामूहिक कार्य रणनीतियों पर विचार किया। यह सहयोगात्मक पहल नागरिकों की ऊर्जा और उत्साह को दिशा देकर स्वच्छ हवा के लिए जागरूकता बढ़ाने और कार्रवाई योग्य समाधान विकसित करने के लिए पूरे शहर में चिकित्सा पेशेवरों, युवाओं, मीडिया और हितधारकों को एक साथ लाती है।
कार्यक्रम की शुरुआत लंग केयर फाउंडेशन की सहायक प्रबंधक अंशिका कंसल के स्वागत भाषण के साथ हुई, जिसके बाद टीम द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद प्रो. डॉ. अरविंद कुमार, संस्थापक ट्रस्टी, लंग केयर फाउंडेशन ने वायु प्रदूषण और वायु गुणवत्ता के मूल सिद्धांतों के बारे में बात की। उन्होंने हमारे आसपास के वायु प्रदूषण से जुड़ी स्वास्थ्य जटिलताओं के बारे में एक ज्ञानवर्धक सत्र भी दिया।
आई. एम. ए. नोएडा – ग्रेटर नोएडा के प्रतिनिधि डॉ. मनोज गुप्ता सहित विशिष्ट अतिथियों ने प्रभावशाली नैनो कीनोट दिए। उनके संक्षिप्त लेकिन शक्तिशाली भाषणों ने वायु प्रदूषण के स्वास्थ्य प्रभावों में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान की और स्वच्छ वायु पहल को आगे बढ़ाने के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए नीतिगत परिवर्तनों और सामुदायिक कार्यों की वकालत करने में स्वास्थ्य पेशेवरों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का समापन एक ओपन हाउस सत्र के साथ हुआ जहां उपस्थित लोगों ने अपनी चिंताओं और सुझावों को व्यक्त किया, इसके बाद सारांश और समापन टिप्पणियों ने सभी के लिए स्वच्छ हवा प्राप्त करने के लिए साझा प्रतिबद्धता को मजबूत किया।
कार्यक्रम का समापन डॉ. कार्मिन उप्पल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। स्वच्छ वायु पहल के लिए प्रभावशाली कहानियों को पहचानने और प्रचारित करने के लिए एलसीएफ की प्रतिबद्धता को उपस्थित लोगों से उत्साहजनक समर्थन मिला। यह फोरम गौतम बुद्ध नगर में स्वच्छ हवा के लिए एक सहयोगी आंदोलन के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विविध हितधारकों को एक साथ लाकर और ज्ञान साझा करने, कार्य योजना और रचनात्मक कहानी कहने के लिए एक मंच को बढ़ावा देकर, यह फोरम शहर के निवासियों के लिए एक स्वस्थ भविष्य का मार्ग प्रशस्त करता है।
वायु प्रदूषण के स्वास्थ्य प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए और कार्रवाई योग्य शमन रणनीतियों को प्रस्तुत करने में व्यावहारिक पैनल चर्चाओं में लगे स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र के सम्मानित विशेषज्ञ डॉ. राजीव खुराना, संस्थापक ट्रस्टी लंग केयर फाउंडेशन और डॉ. कार्मिन उप्पल उप निदेशक लंग केयर फाउंडेशन ने सहयोग दिया।
इस अवसर पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।