खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों का प्रभावी क्रियान्वयन अनुश्रवण एवं त्वरित गति से लागू कराने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक हुई संपन्न

Video News

खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों का प्रभावी क्रियान्वयन अनुश्रवण एवं त्वरित गति से लागू कराने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक हुई संपन्न

  1. खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशेष अभियान चला कर खाद्य एवं पेय पदार्थों की करें जांच।
  2. जागरूकता अभियान चलाकर जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थों की जानकारी करायें उपलब्ध
  3. स्कूल, कॉलेज एवं हॉस्टलों में संचालित कैंटिनो का भी समय-समय पर किया जाए औचक निरीक्षण।

गौतम बुद्ध नगर: ‌जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने एवं खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों का प्रभावी क्रियान्वयन अनुश्रवण एवं त्वरित गति से लागू कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने विगत दिवसों में जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गयी प्रवर्तन कार्यवाही से अपर जिलाधिकारी को पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से अवगत कराया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में विशेष अभियान संचालित करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के माध्यम से जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाकर खाद्य एवं पेय पदार्थों की सैंपलिंग की जाए, ताकि जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके। साथ ही निर्देश दिए कि संग्रहित किए गए सैंपल में प्रयोगशाला से मिलावट सिद्ध होती है तो संबंधित प्रतिष्ठान के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाए जाने की कार्रवाई अमल में लाई जाए। साथ ही निर्देश दिए कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का अधिकारियों के द्वारा जनपद में संचालित स्कूल, कॉलेज एवं हॉस्टलों में संचालित कैंटिनों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मानकों के अनुरूप कैंटीन का संचालन सुनिश्चित कराया जाए।

अपर जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा फूड फोर्टिफिकेशन, रीयूज्ड कुकिंग ऑयल एवं शुद्ध खाद्य व पेय पदार्थों को लेकर एक एडवाइजरी तैयार करते हुए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिक से अधिक जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थों को लेकर जागरूक बनाया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जनपद के सभी स्कूलों तथा सरकारी कार्यालय परिसरों को ईट राइट स्कूल एवं कैंपस में बदलने के लिए भी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी गण संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए निरंतर स्तर पर अपनी कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि सभी स्कूलों तथा सरकारी कार्यालय परिसरों को भी ईट राइट केंपस घोषित किया जा सके।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा जनपद में व्यापक स्तर पर अभियान संचालित करते हुए स्ट्रीट वेंडर्स के पंजीकरण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही आबकारी एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा भी जनपद में संचालित सभी दुकानों एवं उचित दर विक्रेता का पंजीकरण भी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के माध्यम से अवश्य करा लिया जाए।
इस अवसर पर औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर द्वारा जनपद में मानकों के अनुरूप दवाईयों की उपलब्धता एवं गुणवत्ता बनाए रखने के उद्देश्य से की गई वर्तमान तक के कार्यवाही से अपर जिलाधिकारी प्रशासन को अवगत कराया गया। साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बैठक में उपस्थित मेडिकल स्टोर्स संचालकों की समस्याओं का भी बहुत ही गहनता के साथ अनुश्रवण करते हुए औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर को उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये एवं औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर से कहा कि जनपद में व्यापक स्तर पर अभियान संचालित करते हुए अधिक से अधिक मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण करें, ताकि जनपद वासियों को मानकों के अनुरूप दवाईयां प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर एसीपी पुलिस, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आबकारी, स्वास्थ्य तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *