कमरे में फंदे से लटकती मिली युवती, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

Video News

कमरे में फंदे से लटकती मिली युवती, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

अयोध्या: कमरे में फंदे से लटकती मिली युवती, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत -  Amrit Vichar
अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पलिया गोवा मजरे करौंदा गांव में शुक्रवार रात 18 वर्षीय युवती घर के अंदर छत में लगे चुल्ले के सहारे फंदे से लटकती देखी गई। परिजनों द्वारा रात में ही उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान शनिवार भोर में मौत हो गई।
करौंदा गांव निवासी भगवती प्रसाद सेन का समूचा परिवार रात में सो रहा था। पांच पुत्रियों में चौथे नंबर की पुत्री गुंजन 18 वर्ष भी बगल के कमरे में लेटी हुई थी। आधी रात के आसपास चीखने की आहट पर परिजन जग गए। उठकर देखा तो गुंजन गले में फंदा लगा छत में लगे चुल्ले के सहारे लटक रही थी।
बिना देर किए परिजन गंभीरावस्था में गुंजन को जिला अस्पताल में भर्ती कराए। जहां करीब 2 घंटे इलाज के दौरान शनिवार भोर में गुंजन की मौत हो गई। थाना प्रभारी पूरा कलंदर देवेंद्र सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *